देवघर: गुरुवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. इस दौरान पिछले माह में विभिन्न थानों में अंकित कांडों की समीक्षा की गयी. वहीं पेंडिंग केस, वारंट, कुर्की को शीघ्र निष्पादन कराने का निर्देश दिया. पिछले माह में सलटाये कांडों, वारंटों व कुर्की आदि की भी समीक्षा […]
देवघर: गुरुवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की. इस दौरान पिछले माह में विभिन्न थानों में अंकित कांडों की समीक्षा की गयी. वहीं पेंडिंग केस, वारंट, कुर्की को शीघ्र निष्पादन कराने का निर्देश दिया. पिछले माह में सलटाये कांडों, वारंटों व कुर्की आदि की भी समीक्षा एसपी द्वारा की गयी.
इसमें टारगेट पूरा करने वाले थाना प्रभारियों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया. केस, वारंट व कुर्की मामलों को सलटाने में पिछड़ने वाले थानेदारों की एसपी द्वारा क्लास भी लगायी गयी. क्राइम मीटिंग में बसंत पंचमी मेला को शांतिपूर्ण सफल कराने पर चर्चा हुई. इस पर एसपी ने कहा कि पदाधिकारी व पुलिसकर्मी समय का ख्याल रखते हुए ड्यूटी स्थल पहुंचें और सेवा भाव से श्रद्धालुओं का शांतिपूर्ण तरीके से जलार्पण करायें.
अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ दीपक पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी वीरेंद्र यादव समेत सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.