देवघर: कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी के शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर अजीत राय के घर से चोरों ने जेवरात समेत लाखों के कीमती कपड़े की चोरी कर ली. जानकारी हो कि आगे व पीछे गेट का ताला तोड़ कर चोर अंदर मकान में पहुंचे. इसके बाद एक दरवाजे की कुंडी के पास दरवाजा […]
देवघर: कुंडा थानांतर्गत ठाढ़ी के शास्त्रीनगर मुहल्ला निवासी प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर अजीत राय के घर से चोरों ने जेवरात समेत लाखों के कीमती कपड़े की चोरी कर ली. जानकारी हो कि आगे व पीछे गेट का ताला तोड़ कर चोर अंदर मकान में पहुंचे. इसके बाद एक दरवाजे की कुंडी के पास दरवाजा क्षतिग्रस्त कर खोल लिया. फिर अलग-अलग चार कमरों की ताला तोड़ कर सामान खंगाला.
वहीं एक कमरे के दीवार में बने आलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे नगदी तीन हजार रुपया सहित सोने की चेन, झुमका, बाली आदि जेवरात निकाल लिया. दूसरे में कमरे में रखा एक बक्शा व एक बड़ा गोदरेज आलमीरा लेकर चोर फरार हो गये. बाद में टूटा बक्सा बगल की एक खाली जमीन पर और घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क के पार एक खाली सुनसान जगह पर क्षतिग्रस्त गोदरेज आलमीरा फेंका मिला. घटना के पूर्व गृहस्वामी परिजनाें के साथ अपने गांव गिरिडीह जिलांतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के धनपहरी गये थे. इस दौरान उनके घर के नीचले तल्ले में ताला बंद था, लेकिन तीसरी मंजिल पर रात को पांच रंग मिस्त्री सो रहे थे. बावजूद उनलोगों को घटना की भनक नहीं लग सकी. अहले सुबह सभी मिस्त्री उठे तो नीचले तल्ले का गेट खुला देखा व आसपास के लोगों को बुलाया.
इसके बाद पड़ोसियों ने गृहस्वामी समेत कुंडा थाने की पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो सशस्त्र बलों के साथ घटना का जायजा लेने पहुंचे. इसके कुछ देर बाद गृहस्वामी भी परिवार के साथ पहुंचे. गृहस्वामी के अनुसार उक्त आलमीरा समेत बक्से व गोदरेज तोड़ कर चोरों द्वारा उसमें रखे नगदी रुपया, सोने-चांदी जेवरात, कीमती साड़ी आदि अन्य सामान भी चोरी कर ली गयी है.
रात में गृहस्वामी के मकान में रुके रंग मिस्त्री के भी दो मोबाइल चोरी होने की बात कही जा रही है. गृहस्वामी व मुहल्लेवासियों के आग्रह पर पुलिस ने दुमका से खोजी कुत्ता मंगा कर भी जांच करायी. बावजूद घटना में कोई सुराग कुंडा पुलिस को नहीं मिल सका है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से जिस तरफ गोदरेज फेंका गया था, उधर कुछ आगे तक खोजी कुत्ता गया फिर उससे दूर नहीं बढ़ा. चोरों द्वारा फेंके गये गोदरेज के पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. घटना को लेकर गृहस्वामी ने नगदी जेवरात व कपड़ा सहित 1,81,000 के सामान की चोरी होने की शिकायत थाने में दी है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.