मामले की सूचना पाकर मोहनपुर थाने की गश्तीदल पहुंची तब घायल खलासी बिहार अंतर्गत जमुई जिले के डुमरकोला निवासी रोहित कुमार (20) को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
अस्पताल में कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के फूफा जमुई जिले के केवाल निवासी प्रमोद यादव द्वारा पुलिस को दिये बयान में कहा गया है कि दुर्घटना को अंजाम देनेवाला ट्रक काफी तेज गति में था. घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया. इधर मोहनपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पाेस्टमार्टम में भेज दिया.