शिवगंगा स्थित बजरंग बली मंदिर सहित अन्य स्थानों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बजरंग बली मंदिर के पुजारी ने कहा कि निगम की ओर से लकड़ी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ .
बाबा मंदिर में स्थानीय पुरोहितों भी अलाव चारों हो जमे रहे. बताते चलें कि मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में फाल्गुन मास पूर्णिमा तिथि तक खप्पड़ जलाने की परंपरा है़ यहां अलाव लगातार जलता रहता है.