चितरा: चितरा कोलियरी से कोयला जामताड़ा रेलवे साइडिंग डंपर द्वारा ले जाने के क्रम में रास्ते में कोयला चोरी होने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. कोयला चोरी रोकने के लिए अब इसकी निगरानी निजी सुरक्षा गार्ड युक्त वाहन को सौंपा जायेगा.
यह जानकारी एसपीएसबीडीएसजेभी ट्रांसपोर्टिग कंपनी के प्रतिनिधि दिनेश महतो ने कही.
उन्होंने कहा कि डंपर ड्राइवर की मिलीभगत से कोयला उतार लिया जाता है. जिससे जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक जाते जाते कोयला का वजन कम हो जाता है. श्री महतो ने बताया कि निगरानी के लिए कंपनी ने चार निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त किया है. कोयला सही सलामत जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक ले जाने की जिम्मेवारी गार्ड पर ही होगी.