21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती के बाद दोनों पक्षों में बनी सहमति, लगा जुर्माना

सारठ: थाना क्षेत्र के बसहाटांड़-समलापुर गांव के दो पक्षों के बीच हुए हिंसप झड़प के बाद तनाव को लेकर सारठ थाना में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायती हुई. दोनों गांव के मौजूद लोगों ने अपनी बातें रखी. पंचायती के लिए दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों को अधिकृत किया गया था. […]

सारठ: थाना क्षेत्र के बसहाटांड़-समलापुर गांव के दो पक्षों के बीच हुए हिंसप झड़प के बाद तनाव को लेकर सारठ थाना में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायती हुई. दोनों गांव के मौजूद लोगों ने अपनी बातें रखी. पंचायती के लिए दोनों पक्षों से पांच पांच लोगों को अधिकृत किया गया था.
इस दौरान यह बात सामने आयी कि बसहाटांड़ के लालजी यादव शराब पीकर दुर्व्यवहार करता है. पंचायती में निर्णय लिया गया कि झड़प में घायल एक पक्ष के इलाज का खर्च समेत मोबाइल, नगदी व जैकेट की क्षतिपूर्ति कुल छह हजार पांच सौ रुपये दुसरे पक्ष के लोग देंगे. वहीं दूसरे पक्ष के घायल के इलाज का खर्च एक हजार रुपये पहले पक्ष भुगतान करेंगे. साथ ही दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से कभी विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया.
चार गांव के लोगों की बनी कमेटी
पंचायत में यह बात सामने आयी कि गांव के युवा समेत अन्य रास्ते से भटक कर जुआ व शराब आदि गलत कार्यों में संलिप्त हो रहे हैं. थाना प्रभारी ने पंचायत के बसहाटांड़, पहाड़पुर, समलापुर, पकरिया, धनवरिया गांव के तीन तीन लोगों को मिला कर एक कमेटी बनायी. क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं कमेटी में शामिल सदस्य देंगे. सूचना पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी. पंचायती में सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, गौतम कुमार,जयप्रकाश महतो, मधुसूदन महतो, मुकेश यादव, हलधर यादव, रोहण महतो, मो कलाम, जंगली मियां, सलीम मियां, जाकिर अंसारी, मुस्ताक मियां आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें