आरोपित संतोष कुमार यादव मोहनपुर थाना के कामतपालक गांव का रहनेवाला है तथा पीड़िता मोहनपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. वह स्कूल आना-जाना करती थी. इसी दौरान एक स्टुडियो संचालक से नजदीकी बढ़ी तथा शादी कर लेने का वादा किया.
इस दौरान वह गर्भवती हो गयी तथा एक बच्चे को जन्म दी, इसके बाद आरोपित शादी से मुकर गया. घटना आठ नवंबर 2015 को बुतरूवाडीह में घटी है और पीड़िता के बयान पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से पूछताछ कर मंडल कारा भेज दिया गया.