मधुपुर: बहू को बेटी की तरह सम्मान दिलाने व घरेलू हिंसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इसके बावजूद बहूओं पर अत्याचार की घटना कम नहीं रही है.
आये दिन दहेज के लिए बहू शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है. कुछ ऐसा ही वाकया मधुपुर में सामने आया. थाना क्षेत्र के चांदमारी मुहल्ले में दहेज की रकम नहीं देने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इससे पहले दहेज में दो लाख रुपये की मांग की. रकम नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को दो दिन भूखे प्यासे रखा. चांदमारी मुहल्ले की रौशन आरा की शादी मुहल्ले के ही जावेद अख्तर के साथ दो माह पूर्व हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा रोशन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रौशन ने बताया कि सात दिसंबर को भी छोटे से विवाद पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी. रौशन के बयान पर पति जावेद अख्तर, देवर सोनू अंसारी, सास हजीरून निशा, ननद तमन्न बीबी, बंटी अंसारी और निशार अहमद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दहेज प्रताड़ना का मामला सोमवार को थाने में दर्ज कराया गया है.