देवघर : करीब एक वर्ष तक जमीन की रजिस्ट्री बंद रहने से सरकार को लाखों की राजस्व की क्षति होने के बाद कई दिनों तक सब रजिस्ट्रार का पद खाली रहा. सब रजिस्ट्रार का पद खाली रहने से भी जमीन की रजिस्ट्री के अलावा कई कार्य प्रभावित हो गया है. लेकिन कुछ दिनों पहले नये सब रजिस्ट्रार बालेश्वर पटेल की पोस्टिंग हुई व श्री पटेल योगदान देकर लौट गये हैं. अब कार्यालय में कर्मियों का टोटा लगा हुआ है. इससे कार्यालय का संचालन पूरी तरह अनियमित हो गया है. रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री, विवाह का निबंधन, एग्रीमेंट समेत अन्य कार्य प्रभावित हो गया है.
पिछले दिनों सरकार ने रुल फ्रेम के दायरे में जमीन की रजिस्ट्री करने का आदेश जारी किया था, लेकिन देवघर में जमीन की रजिस्ट्री अब तक प्रभावित है. जमीन की रजिस्ट्री बंद होने से निबंधन विभाग को प्रत्येक माह लाखों रुपये के राजस्स्व का नुकसान हो रहा है. इससे पहले भी कई माह तक देवघर में रजिस्ट्री ऑफिस प्रभार पर चला था. विवाह का निबंधन नहीं होने कई सरकारी योजनाएं भी प्रभावित हो रही है.
नये सब रजिस्ट्रार की पोस्टिंग हो चुकी है. कुछ नन-इनकंब्रेंस सर्टिफिकेट का कार्य प्रभावित होने की सूचना मिली है. कार्य को निबटाने के लिए मधुपुर के रजिस्ट्री ऑफिस से कर्मियों को देवघर में प्रतिनियुक्ति की गयी है.
– अरवा राजकमल, डीसी, देवघर