25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी कांड का होगा भंडाफोड़

मधुपुर: जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाने के चरघरा गांव से जयप्रकाश मंडल को ले जाने वाली बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ही थी. इसका सत्यापन मधुपुर पुलिस द्वारा किया गया है. उक्त पुलिस टीम बुधवार शाम को जयप्रकाश के साथ मधुपुर थाना पहुंची. उसके घर से बिलासपुर पुलिस की छापेमारी टीम ने एक बजाज पल्सर बाइक जेएच […]

मधुपुर: जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाने के चरघरा गांव से जयप्रकाश मंडल को ले जाने वाली बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पुलिस ही थी. इसका सत्यापन मधुपुर पुलिस द्वारा किया गया है. उक्त पुलिस टीम बुधवार शाम को जयप्रकाश के साथ मधुपुर थाना पहुंची. उसके घर से बिलासपुर पुलिस की छापेमारी टीम ने एक बजाज पल्सर बाइक जेएच 21बी/6870 बरामद कर लाया है. उक्त बाइक मधुपुर थाने के हवाले किया गया.

मधुपुर पुलिस जांच कर रही है कि बाइक चोरी की है या सही. पुलिस के अनुसार, जयप्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिल कर बिलासपुर समेत कई अन्य शहरों से एटीएम द्वारा लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. बिलासपुर पुलिस इस सिलसिले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच लोगों की तलाश में पहुंची है.

विलासपुर पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश का गिरोह खुद को बैंक के वरीय प्रबंधक बता कर लोगों से एटीएम नंबर और पिन नंबर की मांग करता था. गिरोह के लोग बड़े शहरों में स्थित मॉल में जाकर लाखों की खरीदारी कर एटीएम का नंबर व पिन के द्वारा इस पैसे का भुगतान कर देते थे. बाद में ये लोग सामान को दूसरे जगह बेच दिया करते थे. ये धंधा इस गिरोह द्वारा पिछले काफी दिनों से किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस किसी अन्य की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है. पुलिस के अधिकरियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के संबंध में पुलिस महानिदेशक रांची के अलावे संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें