सरकार के निर्देशानुसार क्रय केंद्र में साधारण धान 1410 रुपया प्रति क्विंटल व ग्रेड ए धान 1450 रुपया प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी होगी. धान का उठाव राइस मिलों द्वारा किया जायेगा. डीसी द्वारा कुल 11 राइस मिलों को सभी 45 पैक्साें से जोड़ दिया गया है. किसानों से प्रति हेक्टेयर 40 क्विंटल धान का क्रय किया जायेगा.
किसानों को धान बिक्री करते वक्त क्रय केंद्रों पर भूमिम संबंधित कागजात व फोटोयुक्त पहचान पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराना आवश्यक होगा. डीसी ने डीसीओ व डीएओ को धान क्रय की प्रक्रिया को नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.