जसीडीह: जसीडीह बाजार में बुधवार की रात किसी बात को लेकर बराती, डीजे कर्मी व ऑटो चालकों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी हो गयी. इस घटना में ऑटो चालक विकास मोदी सहित कई लोग जख्मी हो गये. जबकि कई ऑटो का शीशा टूट गया. सूचना पाकर जसीडीह पुलिस पदाधिकारी व बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. साथ ही घायलों का इलाज कराया गया.
पुलिस ने बताया कि बिहार के मुंगेर से बरात जसीडीह आयी थी. इसके बाद देर रात डीजे पार्टी के साथ बरात घुमने निकली. इसी दौरान किसी बात को लेकर डीजे कर्मियों व बरात में आये कुछ लोगों के साथ कहा सुनी हो गयी. विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गयी. इसी क्रम में कई ऑटो चालकों के साथ भी मारपीट कर उसके वाहनों का शीशा तोड़ दिया. इतना ही मारपीट की घटना के बाद कुछ लोगों ने जसीडीह बाजार स्थित एक मकान में ठहरे बरातियों के कमरे में पत्थर बाजी भी की. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. उधर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि घटना को लेकर किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
खाली हाथ लौटी आसनसोल पुलिस
एक धोखाधड़ी मामले के आरोपित की खोज में पश्चिम बंगाल अंतर्गत साउथ आसनसोल थाने की पुलिस देवघर पहुंची. आरोपित की खोज में नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल पुलिस ने छान मारा. बावजूद कुछ पता नहीं चला तो आसनसोल पुलिस को यहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. साउथ आसनसोल थाने के एएसआइ विश्वनाथ मजूमदार के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम यहां पहुंची थी. पं बीएन झा पथ स्थित एक विश्वविद्यालय में छानबीन के लिये गयी. बंगाल पुलिस के अनुसार साउथ आसनसोल थाने में कांड संख्या 416/13 भादवि की धारा 420, 465, 468, 471, 120 बी दर्ज है, जिसमें ज्ञान कुमार साह को आरोपित बनाया गया है. छापेमारी टीम को अरोपित के संबंध में सुराग नहीं मिल पाया. इसके बाद वे लोग खाली हाथ लौटने गये.