23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी अभियुक्त नहीं पकड़ पायी सीबीआइ

देवघर: 826 एकड़ के देवघर भूमि घोटाले में सीबीआइ का अनुसंधान का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. देवघर भूमि घोटाले के मामले में सीबीआइ हाइकोर्ट में दो बार स्टेटस रिपोर्ट दायर कर चुकी है. हालांकि भूमि घोटाले में सीबीआइ ने एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार अब तक नहीं किया है. पूर्व में देवघर पुलिस ने […]

देवघर: 826 एकड़ के देवघर भूमि घोटाले में सीबीआइ का अनुसंधान का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. देवघर भूमि घोटाले के मामले में सीबीआइ हाइकोर्ट में दो बार स्टेटस रिपोर्ट दायर कर चुकी है.

हालांकि भूमि घोटाले में सीबीआइ ने एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार अब तक नहीं किया है. पूर्व में देवघर पुलिस ने अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में जमीन कारोबारी ध्रुव परिहस्त, सुनील पोद्दार, अभिलेखागार कर्मी अमल बड़ई, अभिलेखागार के पूर्व प्रभारी मिथिलेश झा को गिरफ्तार किया था. इसमें ध्रुव व परिहस्त व सुनील पोद्दार पर कोर्ट का फैसला भी आ चुका है. जबकि मिथिलेश झा व नरेश मांझी जेल से छूट चुके हैं. वर्तमान में सीबीआइ ने अभिलेखागार चोरी कांड में भी अलग प्राथमिकी दर्ज की है.

इसमें अभियुक्तों का नाम सीबीआइ के सामने नहीं आया है. सीबीआइ इसकी अलग से अनुसंधान कर अभिलेखागार से दस्तावेज चोरी कर जलाने में शामिल लोगों को तलाश रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों सीबीआइ धनबाद के एसपी पीके मजी टीम के साथ अभिलेखागार की मैराथन जांच की थी. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अभिलेखागार चोरी कांड व दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ में शामिल कर्मी, पदाधिकारी व भू-माफियों की साठ-गांठ का पर्दाफाश करने की तैयारी है, इसी क्रम में अनुसंधान के दौरान कई कर्मी व पदाधिकारी से भी सीबीआइ ने पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अभिलेखागार चोरी कांड का अलग से स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर हाइकोर्ट में दाखिल कर सकती है.

घोटाले की जमीन पर कंस्ट्रक्शन !
देवघर भूमि घोटाले में शामिल मौजा में जो जमीन सीबीआइ जांच के दायरे में है, वहां तेजी से कंस्ट्रक्शन चल रहा है. जबकि तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा व निगरानी की टीम ने भी संबंधित अधिकारियों को जमीन पर नया कंस्ट्रक्शन नहीं करने देने का मौखिक निर्देश कई बार दिया था. इसके लिए हल्का कर्मचारियों को भी नजर बनाये रखने को कहा गया था. लेकिन घोटाले में शामिल रामपुर, बंधा, बैजनाथपुर, कुंडा व ठाढ़ीदुलमपुर मौजा के सीबीआइ जांच के दायरे वाली जमीन पर धीरे-धीरे कंस्ट्रक्शन चल रहा है व मकान खड़े किये जा रहे हैं. कई जगह घेराबंदी को छिपाने के लिए बाउंड्रीवाल को भी हटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें