21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में

देवघर: एसीएमओ कार्यालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में अभ्यर्थियों द्वारा एएनएम के प्रशिक्षण के लिए आवेदन देने के 10 माह बीत जाने के बाद भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. जबकि अब तक क्लास शुरू हो जाना चाहिए था. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एएनएम अभ्यर्थियों का नामांकन अधर में लटक गया […]

देवघर: एसीएमओ कार्यालय स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में अभ्यर्थियों द्वारा एएनएम के प्रशिक्षण के लिए आवेदन देने के 10 माह बीत जाने के बाद भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. जबकि अब तक क्लास शुरू हो जाना चाहिए था. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण एएनएम अभ्यर्थियों का नामांकन अधर में लटक गया है. 60 सीट के लिए तीन जिले देवघर, जामताड़ा व गोड्डा से 3816 आवेदन प्राप्त किये गये थे. इसकी प्रक्रिया फरवरी माह में ही पूरी कर ली गयी. इस एएनएम प्रशिक्षण स्कूल के प्रिंसिपल मीरा हेंब्रम ने बताया कि तत्कालीन सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार से कई बार नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण सेशन लेट हो गया है. लगभग दो माह से सीएस कार्यालय में नामांकन संबंधी फाइल पड़ी रही. जब इसकी जानकारी प्रभारी सीएस डॉ दीपक कुमार सिन्हा को मिली तो उन्होंने शीघ्र नामांकन पूरा करने के लिए फाइल डीसी के पास भेजा. जिसके बाद मंगलवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक होगी.

आवेदक को जवाब देते नहीं बन रहा: प्रिंसिपल ने बताया कि अक्तूबर माह में क्लास शुरू हो जाता है. इसकी सारी प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर ली जाती है. इस बार देरी होने से कब तक नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी व नये साल में क्लास कब शुरू होगा, यह कहना काफी मुश्किल हो गया है. आवेदक प्रतिदिन नामांकन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी लेने स्कूल पहुंच रहे हैं. उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है. यहां तक मुख्यालय से भी पूछा जा रहा है कि नामांकन प्रक्रिया क्यों पूरी नहीं की गयी है.

चयन समिति की नहीं हुई बैठक
नामांकन प्रक्रिया के लिए छह सदस्यीय चयन समिति बनी है. चयन समिति की बैठक में निर्णय के बाद ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होती है. चयन समिति में अध्यक्ष डीसी, कल्याण पदाधिकारी, सिविल सजर्न, एसीएमओ, एएनएम स्कूल प्रिंसिपल व स्वास्थ्य विभाग के निदेशक है.

नामांकन प्रक्रिया में काफी विलंब हो गया है. इसे अब तक पूरी हो जानी चाहिए. प्रभार लेने के तुरंत बाद फाइल को डीसी के पास भेजा है. मंगलवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक होगी.
डॉ दीपक कुमार सिन्हा, प्रभारी सिविल सजर्न सह एसीएमओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें