तीन थानों की पुलिस लगातार कर रही छापेमारीमधुपुर के अपहृत व्यवसायी का अब तक सुराग नहीं गुरुवार शाम तक अपहर्ताओं का नहीं आया फोनदेवीपुर से एक पंचायत सेवक भी हिरासत मेंपुलिस पकड़े गये लोगों से कर रही पूछताछ फोटो संख्या-20,21,22,23,24,25,26,27,28 में कोई भी तीन-चारकैप्सन-20,21 अपहृत व्यवसायी, 22,23 घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी, 24 घटना स्थल, 25 बाइक, 26 क्रेशर, 27,28 मारगोमंुडा थाना में घटना की निगरानी करते एसपीप्रतिनिधि, मधुपुरयुवा व्यवसायी पप्पु कुमार राय के अपहरण के 24 घंटा बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने मामलेे में अब तक तीन को हिरासत में ले रखा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार शाम तक अपराधियों द्वारा फिरौती के लिए कोई फोन नहीं किया गया है. अपहरण की वारदात के बाद पूरे जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी है. एसपी ए विजयालक्ष्मी गुरुवार को घटनास्थल पहुंची व निरीक्षण किया. आसपास के लोगों व परिजनों से पूछताछ भी की. एसपी विजयालक्ष्मी मारगोमुंडा थाना भी पहुंची व निगरानी दिन-भर करती रही. उनके नेतृत्व में मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर के इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा, मधुपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, देवीपुर थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर, मारगोमुंडा प्रभारी जयराम प्रसाद समेत पूरी टीम मामले के उदभेदन में जुटी रही. इस दौरान मोबाइल लोकेशन डिटेक्ट करने वाली टीम भी जीपीआरएस सिस्टम के साथ थाना में जमी रही. जिले में पदस्थापित विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह व सीआईडी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार डालमियां भी घटनास्थल व थाना पहुंच मामले की जानकारी ली. आधा दर्जन से पूछताछ, तीन हिरासत मेंपुलिस ने संदेह के आधार पर मारगोमुंडा के बलवा निवासी लखीराम हेम्ब्रम व उसके पुत्र कमल हेम्ब्रम के अलावे बेंगाबाद से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एसपी ने स्वयं तीनों से कई घंटों तक पूछताछ की. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व पप्पू कुमार राय के काल्हाजोर स्थित क्रशर में नक्सली के नाम पर पोस्टर चिपका कर लेवी मांगने का संदेह है. अपहरण की घटना को उससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है. इसके अलावा क्रशर के आसपास व बनसिमी गांव के कुल तीन व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया. पूरी पुलिस टीम देर शाम तक मारगोमुंडा थाना में कैंप कर रही है.क्या था मामला पप्पु काल्हाजोर स्थित अपनेे क्रशर से मधुपुर के कॉलेज रोड स्थित अपने आवास के लिए शाम को साढ़े पांच बजे बुलेट मोटरसाइकिल से निकला. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने क्रशर से एक किलोमीटर दूरी पर पुरानी चिहुटिया पहाड़ी के पास से अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि टाटा मैजिक वाहन पर अपहरणकर्ता उसे उठा कर वापस क्रशर होते हुए भाग निकले. यह रास्ता गिरिडीह, जामताड़ा व जमुई की ओर जाता है. घटना के बाद बुलेट पहाड़ी के पास से ही फेंका हुआ मिला था.कहती है एसपीएसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि घटना में किसी भी नक्सली संगठन का हाथ नहीं है. यह मामला अपराधियों द्वारा ही अंजाम दिया गया है. पुलिस सही दिशा में काम कर रही है. जल्द ही परिणाम सामनेे आएगा.
BREAKING NEWS
?????? ?? ????? ???????? ?? ?? ?? ????? ????
तीन थानों की पुलिस लगातार कर रही छापेमारीमधुपुर के अपहृत व्यवसायी का अब तक सुराग नहीं गुरुवार शाम तक अपहर्ताओं का नहीं आया फोनदेवीपुर से एक पंचायत सेवक भी हिरासत मेंपुलिस पकड़े गये लोगों से कर रही पूछताछ फोटो संख्या-20,21,22,23,24,25,26,27,28 में कोई भी तीन-चारकैप्सन-20,21 अपहृत व्यवसायी, 22,23 घटना स्थल का निरीक्षण करते एसपी, 24 घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement