17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल मिस अपील खारिज

देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चार अजीत कुमार की अदालत में चल रहे सिविल मिस अपील नंबर 1/14 की सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. यह अपील कोलकाता निवासी गौराचंद घोष, प्रदीप कुमार घोष व प्रवीर कुमार घोष की ओर से दाखिल की गयी थी जिसमें हनुमान टिकरी निवासी किरण देवी उर्फ सिंह […]

देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चार अजीत कुमार की अदालत में चल रहे सिविल मिस अपील नंबर 1/14 की सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. यह अपील कोलकाता निवासी गौराचंद घोष, प्रदीप कुमार घोष व प्रवीर कुमार घोष की ओर से दाखिल की गयी थी जिसमें हनुमान टिकरी निवासी किरण देवी उर्फ सिंह व सुबोध कुमार झा को उत्तरवादी बनाया गया था.

अपीलकर्ताओं की ओर से मदन प्रसाद ठाकुर व सत्येंद्र कुमार सिंह थे जबकि उत्तरवादी की ओर से प्रदीप कुमार सिन्हा ने पक्ष रखा. यह मामला एलोकोसी धाम की जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य को लेकर दाखिल हुआ था. सब जज एक की अदालत में 4 दिसंबर 2013 को इंजंक्शन ऑर्डर को लेकर दाखिल पिटीशन खारिज हुआ था जिसके विरुद्ध यह सिविल मिसलेनियस अपील दाखिल की गयी थी.

क्या था मामला
विलियम्स टाउन स्थित एलोकोशी धाम की जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य न करने को लेकर टाइटिल इविक्शन सूट संख्या 19/09 में स्थगन आवेदन दिया गया था. इसकी सुनवाई के बाद यह खारिज कर दी गयी थी. इसी आदेश के विरुद्ध गौरचंद घोष व अन्य ने सीएमए संख्या 1/14 दाखिल किया था जिसे एडीजे चार ने सुनवाई के बाद अस्वीकृत कर दिया तथा पूर्व के आदेश को सही ठहराया. जमीन के स्वामित्व को लेकर दाखिल मूल यह वाद कोर्ट में विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें