मधुपुर: रेलवे साइडिंग में एफसीआइ का चावल उतारने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो गुटों के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी. घटना में खलासी मुहल्ला निवासी लाडला अंसारी, सोनू अंसारी व लाडला की मां घायल हो गये. बताया जाता है कि एफसीआइ का रैक रेलवे साइडिंग में लगा था. लाडला अंसारी आदि चावल उतार रहे थे. इसी क्रम में विक्की पासवान आदि से इन लोगों की कहासुनी हो गयी. आपसी बहस ने मारपीट का रूप ले लिया जिसमें तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में लाडला अंसारी ने रेल थाना में विक्की पासवान, गोलक पासवान, विनय पासवान, बलदेव पासवान, दीपक पासवान, कारु पासवान, दारू पासवान, गुड्डू पासवान, सुरेश पासवान व सूरज पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
हावी वर्चस्व की लड़ाई
रेलवे साइडिंग में एफसीआइ का रैक आने के बाद से ही मजदूर यूनियन के अलग-अलग गुट आपस में उलझते आये हैं. साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई हावी हो गयी है. कुछ माह पूर्व ही मजदूर यूनियनों के बीच चावल उतारने के दौरान पथराव भी हो चुका है.
वेलफेयर के नाम पर चंदा!
बताया जाता है कि रेलवे साइडिंग में एफसीआइ व मजदूरों के बीच निर्धारित राशि से मजदूर यूनियनों द्वारा वेलफेयर के नाम पर कमीशन काटा जाता है. इससे मजदूरों में भी नाराजगी है.
रेलवे साइडिंग में चावल समेत सीमेंट, खाद आदि का उठाव करने वाले ट्रकों से वेलफेयर के नाम पर 50 रुपये प्रति खेप चंदा भी वसूला जा रहा है. इनसे प्रत्येक माह काफी मोटी रकम हो जा रही है. इसी राशि की बंदरबांट को लेकर तीन मजदूर यूनियन आपस में बार-बार उलझ रहे हैं.