ब्लूमिंग बड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मना, बच्चों ने प्रस्तुत किये नृत्य-संगीतफोटो सुभाष की. संवाददाता, देवघर ब्लूमिंग बड्स स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. छोटे-छोटे बच्चों ने गणेशा द गन्नू नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की. प्ले हाउस के बच्चों ने भाग भंगिमा नृत्य से सबों का मन मोह लिया. प्री-नर्सरी के बच्चों ने म्युजिक मेलॉडी एवं नृत्य के साथ-साथ रामायण का लघु मंचन किया. योगिराज पुरूषोत्तम व सीता विवाह का मंचन कर बच्चों ने उपस्थित लोगों को भारतीय संस्कृतिक से भी अवगत कराया. नर्सरी के बच्चों ने फलों एवं सब्जियों की महत्ता को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया. डीसी ने कहा कि बच्चों के प्रयास को देख कर लगता है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के विकास पर पूरा ध्यान देता है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि बच्चों का आत्मविश्वास काबिले तारीफ है. प्राचार्य शोभा बथवाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में संस्कृति ज्ञान एवं मनोरंजन का समागम कर स्कूली शिक्षा को रोचक बना देता है. बच्चों में दृढ़ता एवं आत्मविश्वास लाता है. साथ ही सर्वांगीण विकास करता है. मेधावी बच्चे पुरस्कृत किये गये. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में मयंक, शिवांगी, केया, मनीष, क्षिति, आस्था, दक्ष, सिमरन, श्रुति, प्रणवी वर्मा, दिव्य ज्योति, तृषा झा, प्रणवनाथ चौधरी, अदिक्षा, वैष्णवी सिंह, वैभव आनंद, अदिति सिंह, प्लाक्षा वरनवाल, आकांक्षा कुमारी शामिल हैं.
???????? ???? ????? ?? ???????????? ???, ?????? ?? ???????? ???? ?????-?????
ब्लूमिंग बड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मना, बच्चों ने प्रस्तुत किये नृत्य-संगीतफोटो सुभाष की. संवाददाता, देवघर ब्लूमिंग बड्स स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. छोटे-छोटे बच्चों ने गणेशा द गन्नू नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की. प्ले हाउस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement