नये वर्ष पर लेंगे संकल्प, युवाओं ने कहाफोटो विजय फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर नववर्ष 2016 की खुशियां मनाने देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नववर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए हैं. आखिर नये वर्ष में छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. इस संबंध में प्रभात खबर ने एएस कॉलेज देवघर के छात्रों से बात की. प्रस्तुत है छात्रों का संकल्प.’इंजीनियर बनने का सपना देखा हूं. इसलिए बेहतर करियर के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगा.’- संजय कुमार यादव, सी-टू’बारहवीं की परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने का संकल्प है. बेहतर पढ़ाई कर देश के विकास में सहयोग प्रदान करेंगे.’- फिलिप हेंब्रम, सी-टू’बीएड की डिग्री हासिल कर देश के नौनिहालों को शिक्षित करने का संकल्प लूंगा. बच्चों को ज्ञान देकर देश का विकास करूंगा.’- मनोज कुमार बेसरा, बीएड ‘नये वर्ष में मन लगाकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करूंगा. उच्च अंक के साथ स्नातक की डिग्री भी हासिल करूंगा.’- मुकेश मांझी, डिग्री-वन’नये वर्ष में अच्छे तरीके से पढ़ाई करने का संकल्प लूंगा. साथ ही समाज के अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित करूंगा.’- परमेश्वर किस्कू, सी-टूछात्रों के साथ अन्याय नहीं होने का नया संकल्प लेंगे. साथ ही छात्रों के हर सुख-दुख में साथ रहुंगा.राहुल झा, डिग्री-टू
BREAKING NEWS
??? :: ????? ????? ?? ??? ?? ????? ?????? ?????
नये वर्ष पर लेंगे संकल्प, युवाओं ने कहाफोटो विजय फोल्डर में रिनेम है.संवाददाता, देवघर नववर्ष 2016 की खुशियां मनाने देवघर में हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नववर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नये संकल्प के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement