विस्फोट कांड के अवशेष को जांच के लिये भेजा गया एफएसएलमामला सरकारी बस स्टैंड के समीप नास्ता दुकान में विस्फोट कासंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित आशियाना होटल (भोजनालय) में हुए बम धमाके के अवशेष को नगर पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर जांच हेतु एफएसएल रांची भेजा गया है. उक्त अवशेष को सीलबंद डब्बे में पुलिस के विशेष दूत द्वारा जांच में भेजा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर पुलिस ने घटनास्थल से जब्त एक्सप्लोसिव सैंपल को 10 दिसंबर को ही रांची पहुंचा दिया है. एफएसएल से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही नगर पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगने की संभावना है. घटना के करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी पुलिस को मामले में कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका है. जानकारी हो कि आशियाना होटल में 20 नवंबर की सुबह अचानक विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गयी थी. घटना में बगल का मटन दुकानदार हिरना निवासी हुसैन शेख घायल हो गया था. उस वक्त बताये प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका काफी जोरदार था. घटना में होटल का काउंटर समेत छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया था. घटना के बाद एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय व थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की थी. होटल मालिक आरिफ शेख सहित अन्य को थाना लाकर पूछताछ भी किया गया था. बावजूद बम कहां से आया या फिर विस्फोट कैसे हुआ, इस बारे में होटल संचालक कोई जानकारी नहीं दे पाये थे. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ होटल मालिक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस वक्त पुलिस ने प्रथम द्रष्टया जांच से क्रेकर होने की बात कही थी.
BREAKING NEWS
??????? ???? ?? ????? ?? ???? ?? ???? ???? ??? ??????
विस्फोट कांड के अवशेष को जांच के लिये भेजा गया एफएसएलमामला सरकारी बस स्टैंड के समीप नास्ता दुकान में विस्फोट कासंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित आशियाना होटल (भोजनालय) में हुए बम धमाके के अवशेष को नगर पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश पर जांच हेतु एफएसएल रांची भेजा गया है. उक्त अवशेष को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement