जूनियर गर्ल्स ग्रुप में देवघर चैंपियनस्व केके नरौने मेमोरियल नौवां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापनफोटो सुभाष के फोल्डर में – जूनियर गर्ल्स ग्रुप में देवघर ने टाटा को किया पराजित- डिप्टी मेयर नीतू देवी सहित अन्य अतिथियों ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृतसंवाददाता, देवघरझारखंड स्टेट बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में देवघर जिला बॉक्सिंग संघ की ओर से आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में कराये जा रहे स्व कमल कांत नरौने मेमोरियल नौवां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के जूनियर गर्ल्स ग्रुप में टाटा बॉक्सिंग सेंटर को दो अंकों से पराजित कर देवघर की टीम चैंपियन बनी. देवघर ने टाटा के चार अंक के मुकाबले छह अंकों से जीत हासिल की. सब जूनियर गर्ल्स में पूर्वी सिंहभूम ने एकतरफा मुकाबले में धनबाद को पराजित कर दिया. धनबाद के पांच अंक के मुकाबले 14 अंक हासिल किये. सीनियर महिला वर्ग में टाटा बॉक्सिंग सेंटर ने रोमांचक मैच में सेरसा को एक अंक की बढ़त से पराजित कर दिया. सेंटर की टीम ने पांच अंक के मुकाबले छह अंक अर्जित किये. सब जूनियर बालक वर्ग में टाटा बॉक्सिंग सेंटर ने एकतरफा मुकाबले में पूर्वी सिंहभूम को 20 अंकों से पराजित कर दिया. सेंटर की टीम ने 12 अंक के मुकाबले 32 अंक प्राप्त किया. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला जूनियर बालक चैंपियनशिप में रहा. इसमें टाटा बॉक्सिंग सेंटर और पूर्वी सिंहभूम दोनों का 17 अंक रहा. लेकिन पूर्वी सिंहभूम के खाते में तीन गोल्ड व टाटा के खाते में दो गोल्ड मिलने से पूर्वी सिंहभूम को जूनियर बालक चैँपियन घोषित किया गया. जबकि सीनियर पुरुष वर्ग में टाटा बॉक्सिंग सेंटर ने यूएस को छह अंकों से पराजित कर सीनियर पुरुष चैंपियन बना. यूएस के 30 अंकों के मुकाबले टाटा बॉक्सिंग सेंटर ने 36 अंकों के साथ जीत हासिल की. टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों को क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया. इसमें मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर नीतू देवी, अरुणा मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, डीजे राव, जिला संघ के सचिव आजाद पाठक, संजय झा, सचिन चरण मिश्र, धर्मेंद्र देव, डा वीरेंद्र सिंह आदि के हाथों मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. खेल के समापन पर खिलाड़ियों ने नाच-गान कर जश्न भी मनाया. निर्णायक मंडली सदस्यइस अवसर पर अरुणा मिश्रा, जगन्नाथ राव, अर्जुन भुइयां, एम ईश्वर राव, अजीत कुमार सिंह, डीजे राव, गौतम राय, सुरजीत सिंह निर्णायक की भूमिका थे. इसे सफल बनाने में जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव आजाद पाठक, राम प्रवेश सिंह, उज्ज्वल कुमार, रिक्की, अनुपम आनंद, संजय मालवीय, मलय सरकार, संतोष पाल, सुरेशानंद झा, आशीष झा आदि ने महती भूमिका निभायी.प्रतियोगिता का रिजल्टग्रुप विजेता उपविजेतासीनियर ब्वायज टाटा बॉक्सिंग सेंटर यूएस जूनियर ब्वायज पूर्वी सिंहभूम टाटा बॉक्सिंग सेंटरसब जूनियर ब्वायज टाटा बॉक्सिंग सेंटर पूर्वी सिंहभूम सीनियर गर्ल्स टाटा बॉक्सिंग सेंटर सेरसाजूनियर गर्ल्स देवघर टाटा बॉक्सिंग सेंटरसब जूनियर गर्ल्स पूर्वी सिंहभूम धनबाद
BREAKING NEWS
?????? ?????? ????? ??? ????? ???????
जूनियर गर्ल्स ग्रुप में देवघर चैंपियनस्व केके नरौने मेमोरियल नौवां झारखंड स्टेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापनफोटो सुभाष के फोल्डर में – जूनियर गर्ल्स ग्रुप में देवघर ने टाटा को किया पराजित- डिप्टी मेयर नीतू देवी सहित अन्य अतिथियों ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृतसंवाददाता, देवघरझारखंड स्टेट बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में देवघर जिला बॉक्सिंग संघ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement