ओके :: रेलवे महाप्रबंधक स्टेशन का निरीक्षण आज// साफ-सफाई व रंगरोगन से स्टेशन का बदला लुक जीएम के दौरे से लोगों में जगी है आशाकई बुनियादी सुविधाओं का है अभावगरमी में पानी की हो जाती है किल्लतफोटो संख्या-8,9प्रतिनिधि, मधुपुर : पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक बुधवार को मधुपुर समेत आसपास के कई रेलवे स्टेशन, रेल पटरी, रेलवे फाटक, प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण को लेकर मधुुपुर स्टेशन को पूरी तरह से चमका दिया गया है. पूरे प्लेटफार्म, पैदल उपरी पुल, दीवार, रेलवे कॉलोनी, केबिन, बुकिंग काउंटर, वाहन पड़ाव आदि का रंग-रोगन कर स्टेशन को नया लुक दिया गया है. दिन-रात लगातार कर्मी काम में लगे हुए है. मुख्य दरवाजे पर रेलवे स्टेशन से संबंधित बड़ा सूचना बोर्ड लगाया गया है. पुराना पैदल ऊपरि पुल से होती है परेशानीजीएम के दौरे से रेल यात्रियों में आशा जगी है. मधुपुर में कई सुविधाओं का आभाव है. अंगरेज के जमाने में बना दशकों पुराना पैदल ऊपरी पुल लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. स्टेशन परिसर से बाहर निकासी के दौरान भारी भीड़ हो जाती है. जब दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेन लग जाती है तो भीड़ के कारण कई यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है. जर्जर हो चुका है रेलवे क्वार्टरन्यू रेलवे कॉलोनी की ओर बना रेलवे क्वार्टर भी रख रखाव के आभाव में जर्जर हो गया है. वहीं गर्मी के दिनों में मधुुपुर में पानी की किल्लत आम बात है. स्टेशन के उतरी भाग में टिकट काउंटर एक ही सिफ्ट में खुलता है. इससे भी यात्रियों को परेशानी होती है.
??? :: ????? ?????????? ?????? ?? ???????? ??// ???-???? ? ??????? ?? ?????? ?? ???? ???
ओके :: रेलवे महाप्रबंधक स्टेशन का निरीक्षण आज// साफ-सफाई व रंगरोगन से स्टेशन का बदला लुक जीएम के दौरे से लोगों में जगी है आशाकई बुनियादी सुविधाओं का है अभावगरमी में पानी की हो जाती है किल्लतफोटो संख्या-8,9प्रतिनिधि, मधुपुर : पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक बुधवार को मधुपुर समेत आसपास के कई रेलवे स्टेशन, रेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement