ओके :: बॉक्सिंग के प्रति युवाओं का बढ़ रहा झुकाव : कोचफोटो सुभाष के फोल्डर में अजीत सिंह के नाम सेनेशनल वोमेन कोच ने लड़कियों को दी बॉक्सिंग सीखने की नसीहतकहा कई खेलों में लड़कियां दिला रही देश को मेडलसंवाददाता, देवघरबॉक्सिंग काफी लोकप्रिय खेल होते जा रहा है. इस ओर खिलाड़ियों का रुझान बढ़ता जा रहा है. ये बातें इंडियन नेशनल वोमेन टीम के पूर्व कोच व वर्तमान में टाटा स्टील के कोच अजीत कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग समय की मांग है. इसमें युवा आत्म रक्षा के साथ नौकरी भी पा सकते हैं. बॉक्सिंग का गुर सीख लड़कियां सुरक्षा स्वयं कर सकेगी. दूसरे पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब लड़कियां खेल में लड़कों से पीछे नहीं है. कई खेलों में लगातार लड़कियां देश को मेडल दिला रही है. बॉक्सिंग में भी लड़कियों का लगाव बढ़ा है. देवघर के खिलाड़ियों में दमखम है. इनकाे समुचित सुविधा मुहैया करायी जाय तो काफी आगे निकल सकता है. इस छोटे शहर में खेलप्रेमियों की संख्या अधिक है. यह शुभ संकेत है. यहां की जनता हर खिलाड़ियों का ताली बजाकर प्रोत्साहित कर रही है. वह एक बार सुल्तानगंज से पैदल गंगा जल लेकर देवघर आये थे. इस बार खेल का प्रतिनिधित्व करने आये हैं. पहले से काफी विकसित शहर लग रहा है.
BREAKING NEWS
??? :: ???????? ?? ????? ?????? ?? ??? ??? ????? : ???
ओके :: बॉक्सिंग के प्रति युवाओं का बढ़ रहा झुकाव : कोचफोटो सुभाष के फोल्डर में अजीत सिंह के नाम सेनेशनल वोमेन कोच ने लड़कियों को दी बॉक्सिंग सीखने की नसीहतकहा कई खेलों में लड़कियां दिला रही देश को मेडलसंवाददाता, देवघरबॉक्सिंग काफी लोकप्रिय खेल होते जा रहा है. इस ओर खिलाड़ियों का रुझान बढ़ता जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement