18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ???? ?????? ?? ???? ??? ????? ?? ???? ??????????

ओके :: कहीं पुराने तो कहीं नये चेहरे को मिली जिम्मेदारीमहुआडाबर से मुनू चैड़े दूसरी बार बने मुखियामटियारा व बसहा पंचायतों में नये मुखिया को मिला मौकाधावा पंचायत से मो‍. इनताज दूसरी बार बने हैं मुखियाप्रतिनिधि, पालाजोरी पंचायत चुनाव के मतगणना के तीसरे दिन प्रखंड के पांच पंचायतों से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का […]

ओके :: कहीं पुराने तो कहीं नये चेहरे को मिली जिम्मेदारीमहुआडाबर से मुनू चैड़े दूसरी बार बने मुखियामटियारा व बसहा पंचायतों में नये मुखिया को मिला मौकाधावा पंचायत से मो‍. इनताज दूसरी बार बने हैं मुखियाप्रतिनिधि, पालाजोरी पंचायत चुनाव के मतगणना के तीसरे दिन प्रखंड के पांच पंचायतों से मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव परिणाम सामने आया. किसी को दोबारा मौका मिला तो कहीं नये चेहरे सामने आये हैं. महुआडाबर पंचायत की जनता ने मुनू चैड़े दुबारा मुखिया बनने का मौका दिया है. उन्होंने निकटतम प्रतद्विंदी मनीषा मरांडी को 545 मतों से पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है. वहीं मटियारा पंचायत की जनता ने निवर्तमान मुखिया रकिबा के खिलाफ फैसला सुनाते सकिना खातुन को जवाबदेही सौंपी है. सकिना ने मुसर्रतजहां बीबी को 61 मतों हरा दिया है. बसहा पंचायत की जनता ने भी बदलाव करते हुए नई मुखिया सरिता देवी को चुना है. उन्होंने सहिना खातुन को 360 मतों से हराया. धावा पंचायत से एक बार फिर मो. इनताज मुखिया बनने में कामयाब रहे हैं. उन्हें कुल 1064 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहनेवाले अजीज मिंया व मनोज मुर्मू दोनों को 761-761 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें