Advertisement
कोहरे के कारण कई ट्रेन घंटों लेट
जसीडीह : घने कोहरे के कारण सोमवार को कई ट्रेन जहां घंटों विलंब से चलीं वहीं हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया. एक सप्ताह से लगातर बढ़ते कोहरा के कारण ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है. इसके कारण कई गाड़ियां काफी विलंब से चल रही हैं. गाड़ियों की देरी से यात्रियों […]
जसीडीह : घने कोहरे के कारण सोमवार को कई ट्रेन जहां घंटों विलंब से चलीं वहीं हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया. एक सप्ताह से लगातर बढ़ते कोहरा के कारण ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है. इसके कारण कई गाड़ियां काफी विलंब से चल रही हैं. गाड़ियों की देरी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जसीडीह स्टेशन होकर जाने वाली 12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट निर्धारित समय से करीब 26 घंटे विलंब से चली और रविवार के बदले सोमवार को जसीडीह पहुंची.
12334 विभूति सुपरफास्ट 12 घंटे, 12328 उपासना-19 घंटे, 13132 आनंद विहार एक्सप्रेस -18 घंटे और 14 दिसंबर को जसीडीह स्टेशन आने वाली 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस दस घंटे,13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस सात घंटे से अधिक,18184 डाउन दानापुर टाटा एक्सप्रेस साढे तीन घंटे,13332 डाउन पटना-धनबाद इंटर सिटी तीन घंटे,12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट सात घंटे से अधिक, 12303 अप पूर्वा सुपर फास्ट 15 घंटे,63568 डाउन झाझा आसनसोल इएमयू एक घंटा विलंब से चली. इसके अलावा 12369 अप हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण सुबह सात बजे के बाद मधुपुर,जामताड़ा,चितरंजन,आसनसोल,वर्द्धवान,हावड़ा, टाटानगर आदि जाने वाले यात्रियों को घंटों जसीडीह स्टेशन में रूकना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement