Advertisement
सड़क हादसे में बच्चा घायल
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर मोड़ के समीप शनिवार को ट्रक ने एक मोटरसाइिकल को ठोकर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चा सहित तीन लोग गिर गये तथा बच्चे के चेहरे में चोट लगने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की तत्परता से चालक सहित ट्रक […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर मोड़ के समीप शनिवार को ट्रक ने एक मोटरसाइिकल को ठोकर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चा सहित तीन लोग गिर गये तथा बच्चे के चेहरे में चोट लगने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की तत्परता से चालक सहित ट्रक को पकड़ कर जसीडीह थाने के हवाले कर दिया गया. वहीं बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को ट्रक (जेएच-15सी-4401) चकाई से जसीडीह आ रहा था.
इसी दौरान जसीडीह थाना के बिशनपुर गांव निवासी मो तैयाब एक महिला और छोटा बच्चा को मोटरसाइकिल पर बैठा कर आ रहा था. इसी दौरान मानिकपुर मोड़ के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
घटना में बाइक चालक व महिला को हल्की चोट लगी है. जसीडीह ट्रक कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement