उसके बाद लगभग दो-ढ़ाई घंटे बाद परिवार के शेष आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में लाया गया. दस्त, पखाना की खराब स्थिति देख उन सभी का भी इलाज शुरू किया. जांच के क्रम में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. फिलहाल अस्पताल में 60 वर्षीय गोविंद यादव के अलावा कुंती देवी(56), अनिल यादव(35), सुशीला देवी(30), अशोक यादव(30), झूला देवी(26), करिश्मा कुमारी(13), परमानंद कुमार(12) ,छोटू कुमार(8), पीयूष (5) शामिल हैं. दिनभर इलाज के बाद इन सभी की स्थिति में सुधार दिख रहा है.
बाद में घर के बड़े सदस्यों की स्थिति बिगड़ने लगी. गुरुवार की सुबह लगभग आठ-नौ बजे घर के पांच बड़े व एक बच्चे को सीएचसी पहुंचाया. मगर दिन भर इलाज चलने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो एंबुलेंस की मांग की गयी. एंबुलेंस न मिलने पर अॉटो से एक-एक कर सभी को शिवाय हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. इलाज के बाद परिजनों की स्थिति में काफी सुधार है.