29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर के चिंहुटिया गांव का मामला, सभी अस्पताल में भरती विषाक्त भोजन से 10 लोग बीमार

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा पंचायत अंतर्गत चिंहुटिया गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से आक्रांत हो गये. स्थिति बिगड़ने पर उन सभी को इलाज के लिए पहले मोहनपुर सीएचसी में भरती कराया गया. मगर स्थिति में सुधार न होता देख सभी आक्रांत लोगों को […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के ठढ़ियारा पंचायत अंतर्गत चिंहुटिया गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से आक्रांत हो गये. स्थिति बिगड़ने पर उन सभी को इलाज के लिए पहले मोहनपुर सीएचसी में भरती कराया गया. मगर स्थिति में सुधार न होता देख सभी आक्रांत लोगों को शहर के शिवाय हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. इस संबंध में अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे तीन बच्चों को गंभीर अवस्था में उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उनका इलाज शुरू किया गया.

उसके बाद लगभग दो-ढ़ाई घंटे बाद परिवार के शेष आधा दर्जन लोगों को अस्पताल में लाया गया. दस्त, पखाना की खराब स्थिति देख उन सभी का भी इलाज शुरू किया. जांच के क्रम में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. फिलहाल अस्पताल में 60 वर्षीय गोविंद यादव के अलावा कुंती देवी(56), अनिल यादव(35), सुशीला देवी(30), अशोक यादव(30), झूला देवी(26), करिश्मा कुमारी(13), परमानंद कुमार(12) ,छोटू कुमार(8), पीयूष (5) शामिल हैं. दिनभर इलाज के बाद इन सभी की स्थिति में सुधार दिख रहा है.

क्या है मामला
घटना के संबंध में परिजन उपेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की रात लगभग नौ-दस बजे घर के सभी लोग सामान्य तरह से रोटी-सब्जी खाये थे. खाने के एक -डढ़े घंटे बाद एक-एक कर सभी लोगों को कै-दस्त व जी मचलाने लगा. सभी को लगा शायद ठंडा लग गया है. मगर उसके बाद आनन-फानन में तीन बच्चों को मोहनपुर सीएचसी में भरती कराया गया.

बाद में घर के बड़े सदस्यों की स्थिति बिगड़ने लगी. गुरुवार की सुबह लगभग आठ-नौ बजे घर के पांच बड़े व एक बच्चे को सीएचसी पहुंचाया. मगर दिन भर इलाज चलने के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो एंबुलेंस की मांग की गयी. एंबुलेंस न मिलने पर अॉटो से एक-एक कर सभी को शिवाय हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. इलाज के बाद परिजनों की स्थिति में काफी सुधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें