21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ??????????? ?? ??????? ?? ?? ??? ????//??? ???? ??? ????? ?? ??????

ओके :: स्थानीय व्यवसासियों की मिलीभगत से चल रहा धंधा//रूक नहीं रही पशुओं की तस्करीबेखौफ हो पशुओं को वाहनों में भरकर बांगलादेश ले जाते हैं तस्करपुलिस पर जांच-पड़ताल नहीं करने का लोग लगा रहे आरोप फोटो: वाहनों में क्रूरता पूर्वक लदे पषु सारठ बाजार:- पशुओं की तस्करी रोकने को लेकर सरकार द्वारा कठोर कानून तो […]

ओके :: स्थानीय व्यवसासियों की मिलीभगत से चल रहा धंधा//रूक नहीं रही पशुओं की तस्करीबेखौफ हो पशुओं को वाहनों में भरकर बांगलादेश ले जाते हैं तस्करपुलिस पर जांच-पड़ताल नहीं करने का लोग लगा रहे आरोप फोटो: वाहनों में क्रूरता पूर्वक लदे पषु सारठ बाजार:- पशुओं की तस्करी रोकने को लेकर सरकार द्वारा कठोर कानून तो बनाया गया है पर अनुपालन नहीं हो रहा है. शुक्रवार को कई वाहनों में पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहनों पर लोड कर स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से तस्कर बेखोफ होकर थाने के सामने से ले जाते देखे गये. भाजयुमों के सूर्यकांत सिंह व गौतम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद ग्रामीण हाट-बाजारों से स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से मवेशियों को औने-पौने दाम में खरीदकर तस्कर उड़ीसा व बंगाल के रास्ते बांगलादेश ले जाते हैं. पशु लदा वाहन जिस थाना होकर गुजरेंगे उस थानेदार की जिम्मेवारी है कि जांच-पड़लाल करें. लोगों की माने तो इस धंधे में स्थानीय पशु व्यापारियों की पुलिस प्रशासन से मिली भगत रहती है. सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है. इससे पशु तस्करों का मनोबल दिन व दिन बढता जा रहा है. ऐसे में किसानों को मवेशी खरीदने में परेशानी होती है. पशु तस्कर स्थानीय व्यापारियों को प्रलोभन देकर कारोबार चलाते रहते हैं. इस बाबत थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि तस्करी संबंधी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है. अगर शिकायत मिलती है पुलिस अविलंब कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें