21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???????? ??? ???? ????? ???? ??? ? ?????? ?????? : ?????

नये पोर्टिको में जल्द शिफ्ट करें ऑटो व टैक्सी स्टैंड : एसडीओतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – एसडीओ व एसडीपीओ पहुंचे जसीडीह स्टेशन, की वार्ता- स्टेशन प्रबंधक को पोर्टिको प्रवेश के ढलान रास्ते को ठीक कराने का निर्देश प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन के नये पोर्टिको में ऑटो सहित अन्य कमर्शियल वाहनों को जल्द शिफ्ट […]

नये पोर्टिको में जल्द शिफ्ट करें ऑटो व टैक्सी स्टैंड : एसडीओतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – एसडीओ व एसडीपीओ पहुंचे जसीडीह स्टेशन, की वार्ता- स्टेशन प्रबंधक को पोर्टिको प्रवेश के ढलान रास्ते को ठीक कराने का निर्देश प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन के नये पोर्टिको में ऑटो सहित अन्य कमर्शियल वाहनों को जल्द शिफ्ट करें. यह निर्देश देवघर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता ने दिया है. डीसी ए राजकमल की पहल पर गुरुवार को एसडीओ सहित एसडीपीओ डीके पांडेय जसीडीह स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक जे पाठक व आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय की उपस्थित में टेम्पू मालिक सह चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा सहित अन्य के साथ वार्ता की. वहीं संघ के अध्यक्ष से कई समस्याओं से अवगत होने पर एसडीओ ने स्टेशन प्रबंधक को पोर्टिको प्रवेश के ढलान रास्ते को ठीक कराने का निर्देश दिया. साथ ही नया पोर्टिको परिसर के टिकट बुकिंग काउंटर को दिन-रात चालू रखने, यात्रियों के लिए शेड बनवाने, बैरियर आदि लगाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जसीडीह बाजार व स्टेशन में जाम की स्थिति नहीं हो, इसके लिए जल्द चकाई मोड़ पर बैरियर लगा कर ऑटो को बाजार प्रवेश से रोका जायेगा. ज्ञात हो कि आसनसोल डीविजन के डीआरएम के निर्देश पर जसीडीह स्टेशन प्रबंधक जे पाठक ने जिला प्रशासन से मिलकर जसीडीह स्टेशन परिसर के पुराने पोर्टिको में सवारी लेकर चलने वाले वाहनों को नवनिर्मित पोर्टिको में शिफ्ट कराने का अनुरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें