छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर नगरमंत्री सहित विशेष आमंत्रित सदस्य सौरभ पाठक, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उत्तम शाही, सौरभ सुमन, नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव, सूरज झा, राहुल सिंह, राजेंद्र कुमार, जसीडीह नगर मंत्री मनीष सिंह, सोमनाथ तिवारी, शुभम भारद्वाज, अरविंद तूरी, प्रकाश महथा, रितेश कुमार, विकास कश्यप, चंद्रकांत कुमार, राजीव दास, देवघर कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, देवघर कॉलेज मंत्री किशोर यादव, नगर जनजातीय प्रमुख राज किशोर मुर्मू, सुधांशु शेखर, नंदन कुमार, मुकेश कुमार, दिपेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
Advertisement
अभाविप ने की दो कॉलेजों में तालेबंदी
देवघर : बी कॉम फाइनल का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जाने एवं स्नातक खंड-दो के करीब दो दर्जनों छात्रों को अंगरेजी ऑनर्स एवं सब्सिडियरी विषय में शून्य अंक दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एएस कॉलेज एवं देवघर कॉलेज में तालाबंदी कर दी. नगरमंत्री देवघर विष्णुकांत ने कहा कि एएस […]
देवघर : बी कॉम फाइनल का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जाने एवं स्नातक खंड-दो के करीब दो दर्जनों छात्रों को अंगरेजी ऑनर्स एवं सब्सिडियरी विषय में शून्य अंक दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एएस कॉलेज एवं देवघर कॉलेज में तालाबंदी कर दी. नगरमंत्री देवघर विष्णुकांत ने कहा कि एएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. कुलपति ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही छात्रों की शिकायत दूर हो जायेगी. लेकिन महीनों बीतने के बाद भी छात्रों को अंक पत्र नहीं दिया गया है.
देवघर कॉलेज देवघर के स्नातक खंड-दो के अंग्रेजी ऑनर्स एवं अंग्रेजी सब्सिडियरी विषय में करीब दो दर्जन छात्रों को शून्य अंक दे दिया गया. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने शिकायत के बाद तकनीकी भूल को सुधारने का भरोसा दिया था. लेकिन, अबतक कोई समाधान नहीं निकला है. विश्वविद्यालय प्रशासन के गलत रवैये की वजह से छात्रों को हर वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement