देवघर: शहर के कॉलेजों में चार दिनों से तालाबंदी की वजह से पठन-पाठन सहित सभी प्रकार के कामकाज ठप हैं. तालाबंदी से परेशान एएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज खुलवाने तथा पठन-पाठन बहाल करने की गुहार सिविल एसडीओ से लगायी है.
शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में कॉलेज के छात्र सिविल एसडीओ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. काफी इंतजार के बाद भी अधिकारी दफ्तर नहीं पहुंचे. अंतत: छात्रों ने कार्यालय में मांग पत्र देकर वापस लौट गये. छात्रों ने कहा कि लगातार कॉलेज बंद होने की वजह से छात्र कक्षाएं नहीं कर पा रहे हैं.
परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा जा रहा है. प्रतिनिधि मंडल में संजय दास, रमेश, आशीष कुमार, विष्णु कुमार दास, दिलीप कुमार, रंजीत पंडित, भूदेव शर्मा, राज किशोर दास, रंजीत कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राज किशोर दास, अमित मुमरू, राजकृष्णा हेंब्रम, श्रीजय मरांडी, नवीन बास्की, प्रेम राज टुडू, राजेश कुमार आदि शामिल थे.