21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??? ????? ?? ???? ????

अपराधियों ने पीछा कर रास्ते में ट्रक रोका, चालक के बांधे हाथ पैरट्रक लदा लाखों के टायर लूटेघटना पालोजोरी थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास की जामताड़ा थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से इनकारओवरटेक कर चालक द्वारा ट्रक से किसी को धक्का मारने की कही गयी बातट्रक रूकते ही अपराधी ट्रक में हुए […]

अपराधियों ने पीछा कर रास्ते में ट्रक रोका, चालक के बांधे हाथ पैरट्रक लदा लाखों के टायर लूटेघटना पालोजोरी थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास की जामताड़ा थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से इनकारओवरटेक कर चालक द्वारा ट्रक से किसी को धक्का मारने की कही गयी बातट्रक रूकते ही अपराधी ट्रक में हुए सवारदुमका से टायर लेकर टाटा जा रही थी ट्रकफोटोः- 1 ट्रक चालक कृष्णा यादव प्रतिनिधि, पालोजोरी पालाजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास अपराधियों ने दुमका से ट्रक में लोड कर टाटा ले जा रहे 15 हाइवा व 13 जेसीबी के तकरीबन चार लाख रुपये मूल्य के टायर लूट लिये. मंगलवार को ट्रक चालक कृष्णा यादव ने घटना की जानकारी पालोजोरी पुलिस को दी. चालक के अनुसार सोमवार को वह दुमका के महारो से ट्रक संख्या (जेएच05बीजी 5140) में कुल 31 टायर लोड कर टाटा के लिए निकला था. इसी क्रम में बलियापुर गांव के पास दो मोेटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात लोगों नें ट्रक को ओवरटेक कर यह कहते हुए रुकवाया कि उसने पीछे किसी को धक्का मार दिया है. जैसी ही चालक ने ट्रक रोका ट्रक में चार लोग चढ़ गये. चालक को मारपीट करते हुए कब्जे में कर लिया. अपराधियों ने हाथ-पैर गमछा के सहारे बांध पीछे सीट पर पेट के बल लिटा दिया व हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. चालक ने कहा कि अपनाधियों ने उसके पास से आठ हजार रुपया नगद, डीजल तेल का एटीएम कार्ड व मोबाईल भी छीन लिये. चारों में से एक युवक ने ट्रक को चलाते हुए वहां से आगे बढ़ गया. रास्ते में टायर को किसी अन्य वाहन में लोड कर लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक के अनुसार अपराधियों ने ट्रक को जामताड़ा के पास एक पुलिया के पीछे खड़ी कर भाग गए. इसके बाद ट्रक चालक किसी तरह से अपना हाथ पांव खोल कर जामताड़ा पेट्रोल पंप पहुंचा व मालिक रत्नेश कुमार को इसकी सूचना दी. मालिक के कहने पर चालक ने जब सूचना जामताड़ा पुलिस को दी तो वहां मामला पालोजोरी थाना क्षेत्र से जुड़ा होने की बात कह मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया व कहा कि प्राथमिकी पालोजोरी थाने में दर्ज होगी. अंतत: मंगलवार की सुबह चालक ने पालोजोरी थाना पहुंच घटना की जानकारी दी.ड्राईवर के पास मौजूद चालान के अनुसार सभी टायर बिड़ला कंपनी के थे. टायर को दुमका के महारो स्थित बिड़ला कंपनी के सीएनएफ से स्टॉक ट्रांसफर के तहत टाटा भेजा जा रहा था. फिलहाल ट्रक जामताड़ा के पास खड़ी है. चोरी गये टायरों की अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख बताई जा रही है. कहते हैं थाना प्रभारी- इस संबंध में थाना प्रभारी नुनु देव राय ने बताया कि मामला पालोजोरी या जामताड़ा थाना क्षेत्र का है इस बात की तहकीकात करने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें