21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग

देवघर : मोहनपुर अंतर्गत चौपा मोड़ के समीप हिरणाटांड़ मौजा में जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार से शुरू हो गया. माले जिला सचिव गीता मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुष धरना पर बैठ गये हैं. इस दौरान शंकर शरण सिंह पर […]

देवघर : मोहनपुर अंतर्गत चौपा मोड़ के समीप हिरणाटांड़ मौजा में जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार से शुरू हो गया. माले जिला सचिव गीता मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या महिला व पुरुष धरना पर बैठ गये हैं.

इस दौरान शंकर शरण सिंह पर गुरु मड़ैया की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने के आरोप में नारेबाजी की गयी. जिला सचिव ने कहा कि हिरणाटांड़ मौजा की जमाबंदी नंबर 37 व दाग नंबर 15 की जमीन गुरु मड़ैया के नाम से सर्वे में दर्ज हुआ है. इस जमीन पर शंकर शरण सिंह ने जबरन कब्जा जमा लिया है.

इसके बाद 2007 में अनुमंडल कोर्ट में वाद संख्या 301/2007 में शंकरण शरण सिंह द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर एसडीओ ने गुरु मड़ैया के पक्ष में फैसला सुनाया. तभी से गुरु मड़ैया जमीन पर दखल भी करते आ रहे हैं.

लेकिन पिछले दिनों शंकर शरण सिंह द्वारा जमीन घेराबंदी करने पर माले ने विरोध सभा की. विरोध करने पर मोहनपुर थाना प्रभारी ने माले नेता सहदेव यादव समेत जमाबंदी रैयत गुरु मड़ैया व अन्य निदरेष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी.

सीओ आये तथा ज्ञापन लेकर लौट गये : धरनास्थल पर देर शाम सीओ परितोष ठाकुर आये. इस दौरान पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में माले नेता सहदेव यादव समेत रैयतों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, रैयत गुरु मड़ैया की जमीन से अवैध कब्जा मुक्त कराने व शंकर शरण सिंह पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार करने, थाना प्रभारी अशोक कुमार को हटाने व एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग है.

सीओ धरना स्थल से ज्ञापन लेकर वापस लौट गये, उनकी ओर से कोई आश्वासन भी नहीं दिया गया. धरना में चंपा सिंह, सुरेश सिंह, अशोक महतो, जयदेव सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल दास, मूंगी सिंह, कलावती तूरी, गीता देवी, शिवम राय(चकाई), सहदेव साह व द्वारिका पंडित आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें