हाल मोहनपुर के भंगियापहाड़ी गांव का// सूची में नाम के बाद 46 लाभुकों को अनाज नहींपीडीएस दुकान की मनमानी के खिलाफ समाहरणालय पहुंचे लाभुकडीसी से की शिकायत, शीघ्र परेशानी दूर करने का मिला आश्वासनफोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघर पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से प्रखंड के भंगियापहाड़ी गांव के 46 कार्डधारी को अनाज नहीं मिल रहा है. जबकि सभी कार्डधारियों को केरोसीन भी मिल चुका है. लाभुकों का नाम प्रशासन की अोर से जारी सूची में अंकित है. इस बात से आक्रोशित ग्रामीण हरिशंकर दास के नेतृत्व में कार्ड लेकर पहले अनुमंडल कार्यालय व उसके बाद समाहरणालय पहुंचे. जहां पीडीएस दुकानदार की कारगुजारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर समाहरणालय परिसर में ही डीसी अरवा राजकमल से मुलाकात हुई. डीसी ने अपनी अोर से आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या दूर की जायेगी. ग्रामीणों में सरिता देवी, जोधन दास, चुनिया देवी, मेनवा देवी, पंचू दास, प्रमिला देवी, बलदेव दास, चमेली देवी, कबूतरिया देवी, सरस्वती देवी, रीना देवी, विमली देवी, अमावती देवी, कालिया देवी, रूपा देवी, पुरनी देवी, पुतली देवी, बैद्यनाथ राय, किसनमहरा, जयनारायण राय, कमल दास समेत चार दर्जन कार्डधारी शामिल थे. ————————-बाक्स…16 अंत्योदय कार्डधारी नये कार्ड से हैं वंचित भंगियापहाड़ी गांव के 16 ग्रामीणों को नया अंत्योदय कार्ड नहीं मिल है. ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम पत्र लिख कर अंत्योदय कार्ड की जगह लाल कार्ड दिये जाने की मांग की है. ग्रामीण लोचन दास, नेपाल दास, गाजो दास, चीकन दास व अयोध्या दास आदि ने पत्र लिख कर बताया कि गांव में पहले से 22 अंत्योदय कार्डधारी थे. मगर छह लोगों को ही अंत्योदय का नया कार्ड मिला है. इसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.
??? ??????? ?? ???????????? ???? ??// ???? ??? ??? ?? ??? 46 ??????? ?? ???? ????
हाल मोहनपुर के भंगियापहाड़ी गांव का// सूची में नाम के बाद 46 लाभुकों को अनाज नहींपीडीएस दुकान की मनमानी के खिलाफ समाहरणालय पहुंचे लाभुकडीसी से की शिकायत, शीघ्र परेशानी दूर करने का मिला आश्वासनफोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघर पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से प्रखंड के भंगियापहाड़ी गांव के 46 कार्डधारी को अनाज नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement