18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ???????? ??? ??????????? ?????? : ?? ?????

उद्देश्य प्राप्ति में अर्थशास्त्र मददगार : डॉ नीरजाबाजला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन भाषण में प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने अर्थशास्त्र विषय पर कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो […]

उद्देश्य प्राप्ति में अर्थशास्त्र मददगार : डॉ नीरजाबाजला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सेमिनार का आयोजनफोटो सुभाष की.संवाददाता, देवघर रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन भाषण में प्राचार्य डॉ नीरजा दूबे ने अर्थशास्त्र विषय पर कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो समाज के किसी भी वर्ग का हो, अपने धन का इस प्रकार उपयोग करना चाहता है कि वह अपनी अधिक से अधिक आवश्यकताओं को संतुष्ट कर सके. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उसे अर्थशास्त्र के अध्ययन की आवश्यकता पड़ती है. इससे पहले सेमिनार में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो प्रीति प्रसाद ने विषय प्रवेश कराया. प्रो प्रीति ने कहा कि अर्थशास्त्र मनुष्य के उन कार्यों का अध्ययन है. जिनका संबंध असीमित आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए सीमित साधनों के प्रयोग से है. उन्होंने प्रकृति व क्षेत्र को बताया. सहायक प्राध्यापिका ममता कुजूर ने कहा कि अर्थशास्त्र एक समुचित तथा पूर्ण विज्ञान है, क्योंकि इसमें मनुष्य के व्यवहार की सामान्य प्रवृत्तियों और उनके पीछे प्रेरित उद्देश्यों का अध्ययन किया जाता है. सेमिनार में छात्रा प्रीति, शालू, सीमा, मौसमी, रसिका, गायत्री, चांदनी, दीपमाला, दीपा, मीनू, नेहा रानी, प्रिया, मंजू, मोनिका, समीक्षा, मयूरी, पूनम, एतसाम आदि ने भी अपने-अपने विचारों से लोगों को अवगत कराया. सेमिनार में प्रो एसएस प्रसाद , डॉ सुचिता कुमारी, प्रो आरआर मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें