– जिप सदस्यों ने प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
– जिप सदस्यों के आगे बीडीओ को दी गयी थी कुरसी, हुए नाराज
देवघर : स्थापना दिवस पर केके स्टेडियम में आयोजित विकास उत्सव का बहिष्कार जिला परिषद सदस्यों ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत होते ही जिप सदस्यों ने बैठने की व्यवस्था से नाराज होकर बाहर निकल गये.
जिप सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें मंच पर स्थान देने के बजाय दर्शक दीर्घा में बैठाया गया. जबकि उनके आगे की कुरसी पर बीडीओ को जगह दी गयी. जिप सदस्यों ने डीसी राहुल पुरवार पर पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
जिप सदस्यों ने व्यवस्था व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की व कार्यक्रम की योजनाओं पर भी सवाल उठाये. बहिष्कार करने वाले में जिप सदस्य सुनिता सिंह, प्रमोद सिंह, भूतनाथ यादव, जितेंद्र सिंह, द्रोपदी देवी, मीना देवी, सुरेंद्र रवानी, सुशील कंचन, उषा रानी दास व प्रेमलता सोरेन हैं.
सबों ने एक सुर में डीसी को हटाने की मांग सरकार से की है. जिप सदस्य सुनिता सिंह ने डीसी के साथ-साथ जिप अध्यक्ष किरण कुमारी पर भी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिप अध्यक्ष को भी उनके जिप सदस्य के अधिकारों के समर्थन में कार्यक्रम का बहिष्कार करना था. चूंकि इस कार्यक्रम में कृषि विभाग की अग्रणी भूमिका है व कृषि विभाग जिला परिषद के अधीन है. कृषि विभाग के जनप्रतिनिधियों को ही बेदखल कर दिया गया.