25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरंग लौटी पुलिस, चकमा देता रहा गोरु खवाड़े

देवघर : नगर पुलिस ने चांदनी चौक के समीप अभिषेक मिश्र पर गोली चलाने के आरोपित गोरु खवाड़े की गिरफ्तारी के लिये उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. घर सहित उसके ठिकानों से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस के अनुसार चक्रवर्ती लेन स्थित गोरु […]

देवघर : नगर पुलिस ने चांदनी चौक के समीप अभिषेक मिश्र पर गोली चलाने के आरोपित गोरु खवाड़े की गिरफ्तारी के लिये उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

घर सहित उसके ठिकानों से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. पुलिस के अनुसार चक्रवर्ती लेन स्थित गोरु के घर व उसके ठिकाने मंदिर के सिंह दरवाजे के समीप व शिवगंगा इलाके में नगर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.

सूत्रों की मानें तो गोरु खवाड़े को शिवगंगा के आसपास लोगों ने बाइक से घूमते देखा था. आरोपित को पुलिस की कार्रवाई की भनक पूर्व में ही लग गयी थी. वह पुलिस को इस दौरान चकमा देता रहा. फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी.

पुलिस की भूमिका पर भी संदेह

गोलीकांड के पीड़ित के परिजनों को अब पुलिस की भूमिका पर भी संदेह होने लगा है. परिजनों की मानें तो छापेमारी की सूचना पुलिस महकमे से ही लीक हो जाती है. पुलिस के निकलने के पूर्व ही आरोपित को सूचना मिल जाती है. ऐसे में आरोपित सतर्क हो जाता है और ठिकाना बदलता है.

एसपी ने दिया है गिरफ्तारी का निर्देश

घायल अभिषेक के चाचा भाजपा नेता सुनील मिश्र ने कहा एसपी ने आरोपित को अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. अब तक तो पुलिस का सहयोग मिला है. छापेमारी के लिये पुलिस अपेक्षित सहयोग करें. अच्छे पदाधिकारी को कार्रवाई में लगाये. इसके लिये वे एसपी से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें