18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा-बैद्यनाथधाम ईएमयू से कट कर मौत

मृतक की पहचान सारठ निवासी एकानन पत्रलेख के रूप में की गयी देवघर/जसीडीह : बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेल खंड पर पुरनदाहा रेलवे ब्रिज के पास सोमवार दोपहर में झाझा-बैद्यनाथधाम ईएमयू (63157 अप) से कट कर सारठ बाजार निवासी एकानन पत्रलेख (32) ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेल थाना प्रभारी को मेमो […]

मृतक की पहचान सारठ निवासी एकानन पत्रलेख के रूप में की गयी

देवघर/जसीडीह : बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेल खंड पर पुरनदाहा रेलवे ब्रिज के पास सोमवार दोपहर में झाझा-बैद्यनाथधाम ईएमयू (63157 अप) से कट कर सारठ बाजार निवासी एकानन पत्रलेख (32) ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेल थाना प्रभारी को मेमो जारी किया. मेमो मिलते ही रेल पीपी बैद्यनाथधाम प्रभारी एचएल मांझी सदल-बल घटनास्थल पहुंचे.

मृतक के पॉकेट की तलाशी कराने पर कई विजिटिंग कार्ड, फोन डायरी, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ व वोटर-कार्ड मिला. वोटर-कार्ड पर एकानन पत्रलेख, आवासीय पता करनीबाग, कुंडा अंकित था.

छानबीन में रेल पुलिस को पता चला कि मृतक सारठ का निवासी है. वहीं करनीबाग, कुंडा में उसका ससुराल है. रेल पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर करा दिया है. मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत के कारण को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि इधर कुछ दिनों से मृतक को पत्नी से अनबन चल रहा था. इस वजह से उसने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. रेल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें