इस संबंध में लिखित शिकायत देने की बात कही गयी. साथ ही ऐसे परिवार जिनका गलती से कार्ड बन गया है या बना लिया उनके विषय में सही जानकारी मुहैया करायें. ताकि समस्याअों का निदान कर व्यवस्था में सुधार किया जा सके.
Advertisement
राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी की एसडीओ ने ली जानकारी
देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड व अनाज के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने के लिए एसडीअो सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षदों की बैठक हुई. इस दौरान पार्षदों ने राशन कार्ड वितरण में हुयी गड़बड़ी के साथ कई कार्ड दुबारा बनने की शिकायत की. पार्षदों […]
देवघर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड व अनाज के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत दूर करने के लिए एसडीअो सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षदों की बैठक हुई. इस दौरान पार्षदों ने राशन कार्ड वितरण में हुयी गड़बड़ी के साथ कई कार्ड दुबारा बनने की शिकायत की. पार्षदों ने वार्ड नंबर की मिसमैचिंग के कारण कार्ड वितरण में हो रही समस्या से अवगत कराया. कुछ पार्षदों ने वर्ष 2011 में कार्ड के लिए स्थानीय लोगों द्वारा दिये गये आवेदन के बाद भी राशन कार्ड न मिलने लोगों में आक्रोश होने की बात बतायी.
बैठक में नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के पार्षद शांति देवी के निधन हो जाने का कारण तथा वार्ड नंबर 16 की पार्षद माया देवी निजी कारणों से उपस्थित नहीं हो सकी. जबकि निगम की डिप्टी मेयर नीतू देवी, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, ललिता बरनवाल, रेणु सर्राफ, शैलजा देवी, शुभलक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, रीना केसरी, गीता शर्मा, मंजू देवी, शहनाज परवीन के अलावा बिहारी महतो, वशिष्ठ नारायण, रवि राउत, कन्हैया झा, मृत्यंजय राउत, कार्तिक यादव, सुभाष राणा समेत कुल 34 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया.
एसडीअो ने कहा समुचित पहल की जाएगी
समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए एसडीअो श्री गुप्ता ने कहा पुराना कार्ड की बातों को छोड़ दें. नये सिरे से जनगणना के आधार पर किये गये सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राशन कार्ड बनाया गया है. इसमें खामियों की जानकारी मिली. इस क्रम में पार्षदों ने बताया कि बहुत कार्ड का वितरण वार्ड वाइज नहीं हो सका है. समस्या के निदान के लिए समुचित पहल की जायेगी. कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पीडीएस डीलर भी राशन वितरण करने में मनमानी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement