18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान काटने को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत

सारठ बाजार (देवघर): थाना क्षेत्र के केचुवाबांक पंचायत अंतर्गत ढोडोडूमर गांव में धान काटने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर तलवार चलाये गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार सुबह […]

सारठ बाजार (देवघर): थाना क्षेत्र के केचुवाबांक पंचायत अंतर्गत ढोडोडूमर गांव में धान काटने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर तलवार चलाये गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, ढोडोडूमर गांव में जमीन बंटवारा

को लेकर करीब 20 वर्षो से दो पक्षों में विवाद चल रहा था तथा वर्तमान में सब जज कोर्ट में मामला विचाराधीन है. इस जमीन पर शनिवार को एक पक्ष की ओर से धान फसल काटी जा रही थी. इसी क्रम में दूसरा पक्ष हथियार से लैस होकर आया व फसल काटने से मना किया. विवाद बढ़ने पर उन्होंने हथियार से हमला कर दिया गया. घटना में जख्मी सभी लोगों को ग्रामीणों ने सारठ सीएचसी में भरती कराया. जहां डॉ सुरेश महतो ने अखिलेश्वर पोद्दार (58) को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी संदीप पोद्दार, प्रदीप पोद्दार, सावित्री देवी, शंकर पोद्दार, भरत पोद्दार को देवघर रेफर कर दिया गया. मृतक अखिलेश्वर पोद्दार पालोजोरी थाना क्षेत्र के फाडायाम गांव का रहने वाला था.

घायलों का बयान दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर सारठ थाना प्रभारी पुनित उरांव, एएसआइ नरेंद्र कुमार, अरविंद झा व बीडीओ सह सीओ अमित कुमार अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का बयान दर्ज किया. वहीं मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया. घटना के संबंध में प्रथम पक्ष की अनंती देवी पति भगलू पोद्दार ने बताया कि ढोडोडूमर के दाग नंबर 26 में लगी धान की फसल को वे लोग काट रहे थ़े इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग हरवे-हथियार से लेश होकर आये और जानलेवा हमला कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल भरत पोद्दार ने कहा कि प्रथम पक्ष के लोगों द्वारा जबरन धान काटा जा रहा था़ मना करने पर मारपीट की गयी.

तीन को लिया हिरासत में
दोनों पक्षों का बयान दर्ज करने के बाद सारठ पुलिस ने दूसरे पक्ष के घायल कन्हैया पोद्दार, राजू पोद्दार व गंगा पोद्दार को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है. प्रथम पक्ष के घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में ही किया जा रहा है़ समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.

जमीन पर 144 लागू : सीओ
सीओ अमित कुमार ने घटना की जानकारी एसडीओ नंदकिशोर लाल को देते हुए उक्त जमीन पर धारा 144 लागू करने की बात कही है. इस घटना पर स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, झाविमो नेता रंधीर सिंह, जिप सदस्य सुरेन्द्र रवानी, मुखिया सुफिया मिर्जा, पंसस सबीहा मिर्जा, सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा ने दुख जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें