देवघर: देवघर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 28 पुल का निर्माण होगा. जबकि इंट्रीगेट्रेड एक्शन प्लान से एक सड़क व एक पुल का निर्माण होगा. इसकी स्वीकृति केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय ने दे दी है. ये पुल सारठ, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, देवघर, देवीपुर, पालोजोरी प्रखंड में बनेंगे. इसके लिए फंड भी केंद्र सरकार मुहैया करायेगी. जबकि आइएपी से करौं के सिरिया में सड़क व मोहनपुर के नयाचितकाठ में पुल का निर्माण भी कराया जायेगा.
कहां-कहां बनेगा पुल : देवघर : कुसैया से ग्वालबदिया पथ-जमुनियाटांड़, नैयाडीह से बरबरिया पथ-नैयाडीह, मधुपुर से खिरौंधा पथ-खिरौंधा व बिरनिया से गंजोरा पथ-केनमनकाठी. मोहनपुर : भंगियापहाड़ी से पीडब्ल्यूडी पथ-रघुनाथपुर, घोरलास से बड़ा नोखिल पथ-भोक्ताडीह स्कूल के पास, पीडब्ल्यूडी पथ से तिलैयामांझी पथ-तिलैयामांझी, बैजूडीह पथ पर दो पुल-बैजूडीह चांदन नदी व ठढ़ियारा जोरिया, पथरी से गोबरदाहा, बंका से बरगच्छा पथ, लेटवावरण से रूपायडीह-जनाकी जोरिया, पीडब्ल्यूडी पथ से रढ़िया के पास-तिलैया के पास.
देवीपुर : पथरिया से सिरी पथ-सिरी के पास, खिरवातरी से बाघातरी बलथर पथ-बलथर जोरिया, मोहबदिया से रामरायडीह पथ-जोरिया, खिरवातरी से जीतजोरी पथ-खिरौंधा जोरिया. करौं : डिंडाकोली मोड़ से बेलकियारी पथ के नाला पर, बसकुप्पी से तोरियाटांड़ पथ स्थित जोरिया पर. सारठ : बोचबांध से करमाटांड़ पथ स्थित मंजरी नदी पर, बरवां सेबेलवना पथ-बेलवरन नदी पर. मधुपुर : देवीपुर आरइओ पथ से जोरामो पथ स्थित जोरिया, ढ़ाकोडीह आरइओ पथ से दुलमपुर पीडब्ल्यूडी पथ स्थित जोरिया, टिकैतबांध से संथाली सिमरा पथ, पटवाबाद से संथाली सिमरा पथ, बदिया पथ. पालोजोरी : बसहा से फरियम पथ पर नाला पर पुल.