अमड़ापाड़ा (पाकुड़): कल कारखाना व उद्योग को विकसित करने के लिए राज्य के 20-25 लाख लोगों को विस्थापित किया गया. विस्थापितों की लड़ाई अंजाम तक पहुंचाया जायेगी. हमारी सरकार बनी तो जमीन के बदले जमीन रैयतों को दिलाने का काम किया जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड के पचुवाड़ा स्कूल मैदान में सिस्टर वाल्सा जॉन की द्वितीय शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही.
राजमहल पहाड़ बचाओ आंदोलन समिति द्वारा आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने सिस्टर वाल्सा की तसवीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने विस्थापितों के हितों के लिए शुरू किये गये उनके आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा : केंद्र को किसानों के लिए कानून बनाना चाहिए. तभी उनकी जमीन बच पायेगी.
राज्य में उद्योग धंधा विकसित हो इसके हम भी हिमायती है. लेकिन रैयतों की जमीन के बदले जमीन दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. झाविमो सुप्रीमो ने कहा : हमारी सरकार बनने पर सिस्टर वाल्सा हत्या मामले की सीबीआइ जांच करवायी जायेगी. उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता की सरकार बनाने के लिए झाविमो को जिताने की भी अपील की. उन्होंने कहा : राज्य सरकार खासकर विस्थापितों के हितों की अनदेखी कर रही है. वही कार्यक्रम को विधायक मिस्त्री सोरेन, चंदर मुमरू, समिति के संयोजक डॉ अनिल मुमरू, सोनिया देहरी आदि ने भी संबोधित किया.