जसीडीह: देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ़प्रियंका सिंह व अंचलाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य अलग होने के 13 साल बाद भी राज्य की स्थिति नहीं सुधरी है.
मौजूद कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने संकल्प लेते हुए कहा कि विकास के लिए हम सभी संकल्पित हैं. विकास में हम सभी की सहभागिता समान होती है. उन्होंने समाज के हर वर्गो को आगे आकर सहयोग करने की अपील की.
इस दौरान विभिन्न पंचायतों से 23 आवेदन प्राप्त हुए. इस पर दो दिनों के अंदर कार्रवाई करने की बात कही. कार्यक्रम में आस्था गांव निवासी प्रसादी यादव ने आवेदन देकर कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकान के द्वारा एक साल से चावल नहीं दिया गया है. चावल वितरण की मांग पर जनवितरण प्रणाली व स्वयं सहायता समूह के द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी गयी है.