इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ. सरकार कृषि के मुद्दे पर गंभीर है. खरीफ में हुए नुकसान की भरपाई रबी मौसम में करना है. किसानों को इसके लिए सरकार की ओर से उपलब्ध संसाधनों का लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि किसानों को लक्ष्य के अनुसार केसीसी ऋण दिलाने के लिए कृषि पदाधिकारी रुचि दिखायें. ताकि समय पर ऋण प्राप्त कर किसान रबी के फसलों में पूंजी लगा पाये. उन्होंने कहा कि ऋण की राशि वसूली में भी बैंकों का सहयोग करें. रब्बी मौसम में किसानों को तकनीकी खेती के लिए प्रेरित करें व किसानों को ससमय अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध करायें.
Advertisement
कार्यशाला: रबी फसल से करें खरीफ की भरपाई
देवघर: सूचना भवन में कृषि विभाग की ओर से आयोजित जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी मीना ठाकुर, इलाहाबाद बैंक के डीजीएम सुदेश कुमार व डीएओ एसएन सरस्वती ने संयुक्त रुप से किया. डीडीसी ने कहा कि इस वर्ष बारिश के अभाव में लक्ष्य के अनुसार खरीफ की खेती नहीं हो पायी. इससे किसानों को […]
देवघर: सूचना भवन में कृषि विभाग की ओर से आयोजित जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी मीना ठाकुर, इलाहाबाद बैंक के डीजीएम सुदेश कुमार व डीएओ एसएन सरस्वती ने संयुक्त रुप से किया. डीडीसी ने कहा कि इस वर्ष बारिश के अभाव में लक्ष्य के अनुसार खरीफ की खेती नहीं हो पायी.
43,777 हेक्टेयर भूमि रबी फसल याेग्य
डीएओ एसएस सरस्वती ने बताया कि देवघर जिले में 43,777 हैक्टेयर भूमि रब्बी फसल योग्य है. यह कार्शाला प्रखंडस्तर पर भी आयोजित कर किसानों को रबी फसल के लिए जागरुक करना है. सरकार की ओर से केसीसी ऋण वितरण करने के लिए पांच हजार आवेदन प्रत्येक प्रखंड में लक्ष्य रखा गया है. किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर गेहूं का बीज वितरण किया जा रहा है. जबकि 50 फीसदी अनुदान पर कृषि यंत्रों का वितरण किया जा रहा है. डीएओ ने जनसेवकों को पंचायत सेवकों के कार्यों में कम रुचि दिखाते हुए कृषि कार्य में ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक परिमल कुमार सिंह ने भी वैज्ञानिक ढंग से तकनीकी खेती के बारे में बताया. कार्यशाला में बीएओ व जनसेवक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement