निःशक्त बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता,फोटोः- 3 पुरस्कार बांटते अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरी सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले सोमवार को एवर ग्रीन मैदान में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निःशक्त बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निःशक्त बच्चों ने चित्रांकन, चेयर रेस, नृत्य, दौड़, फुटबाॅल प्रतियोगिता, भाषण व गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में कुल 120 बच्चों ने भाग लिया. निःशक्त छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए यह जताया कि निःशक्तता उनके लिए बाधक नहीं है. साथ ही अपनी प्रतिभा के माध्यम से यह भी अहसास दिलाया सही प्रोत्साहन व मार्गदर्शन मिलने पर वह सामान्य बच्चों की तरह भी आगे बढ़ सकते हैं. 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में बेदगांवा नावाडीह के मुन्ना यादव ने प्रथम, करण भंडारी ने द्वितीय व गड़सरा बिनोद पहाड़िया ने तृतीय बालिका वर्ग में केजीबी पालोजोरी की खालिदा खातुन प्रथम, बेदगांवा की सेम्पु कुमारी द्वितीय, बिशनपुर की संमिता कुमारी ने तृतीय, 50 मीटर के बालक वर्ग में इंदु शेख ने प्रथम, कुश कुमार मरांडी ने द्वितीय व सुदान यादव ने तृतीय स्थान लाया. इसके अलावे 50 मीटर बालिका वर्ग में राखी कुमारी ने प्रथम, पाकिजा खातून ने द्वितीय व फरीना खातुन ने तृतीय स्थान लाया है. चित्रांकन प्रतियोगिता में केजीबी की खालिदा खातून ने प्रथम, मुन्ना यादव ने द्वितीय व सरफराज अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. खालीदा खातून, पुष्पा कुमारी, चांद मुनी मरांडी ने रिर्काडिंग डांस, स्वागत गान व एकल गान में जबकि शनिचरी मोहली ने अन्त्याक्षरी में बेहतर किया. विभिन्न प्रतिश्पर्धा में विजयी छात्रछात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण बीइइओ मारसीला सोरेन व सेवा निवृत शिक्षक बच्चन प्रसाद सिंह ने किया. जबकि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रिसोर्स शिक्षक जितेंद्र कुमार, सागर मोहन दास व अंकित परवेज की देख-रेख में संपन्न हुआ. पुरस्कार वितरण के क्रम में बीइइओ ने कहा कि सरकार द्वारा निःशक्त बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. अभिभावकों को समय-समय पर अपने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें.
BREAKING NEWS
??????? ?????? ?? ??? ??? ??? ???????????
निःशक्त बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता,फोटोः- 3 पुरस्कार बांटते अधिकारीप्रतिनिधि, पालोजोरी सर्व शिक्षा अभियान के बैनर तले सोमवार को एवर ग्रीन मैदान में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले निःशक्त बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निःशक्त बच्चों ने चित्रांकन, चेयर रेस, नृत्य, दौड़, फुटबाॅल प्रतियोगिता, भाषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement