दुमका: जिले के उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसकांदरी गांव में बुधवार को एलआरपी के लिए गये सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की ओर से 10-12 राउंड फायरिंग की गयी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग इतने ही राउंड गोली चलायी गयी. जिले के एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने एलआरपी के दौरान दोनों ओर से गोली चलने की घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जंगल-पहाड़ का लाभ लेकर आसानी से निकल भागे. हालांकि देर शाम तक पुलिस जवान व सुरक्षा बल जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाते रहे. वहीं डीआइजी प्रिया दूबे ने बताया कि दोनों ओर करीब 50 राउंड फायरिंग हुई है. इस बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
दुमका के शिकारीपाड़ा में नक्सल-पुलिस मुठभेड़ के बाद देवघर व गिरिडीह के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिली है. इसके बाद देवघर पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के थानों, पुलिस पिकेट को हाइ अलर्ट कर दिया है. ऐसा अंदेशा है कि शिकारीपाड़ा से भागे नक्सली इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. इस क्रम में जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर थानों को अलर्ट किया गया है.