18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़

दुमका: जिले के उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसकांदरी गांव में बुधवार को एलआरपी के लिए गये सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की ओर से 10-12 राउंड फायरिंग की गयी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग इतने ही राउंड गोली चलायी गयी. जिले के एसपी […]

दुमका: जिले के उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसकांदरी गांव में बुधवार को एलआरपी के लिए गये सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की ओर से 10-12 राउंड फायरिंग की गयी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग इतने ही राउंड गोली चलायी गयी. जिले के एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने एलआरपी के दौरान दोनों ओर से गोली चलने की घटना की पुष्टि की है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जंगल-पहाड़ का लाभ लेकर आसानी से निकल भागे. हालांकि देर शाम तक पुलिस जवान व सुरक्षा बल जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाते रहे. वहीं डीआइजी प्रिया दूबे ने बताया कि दोनों ओर करीब 50 राउंड फायरिंग हुई है. इस बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इंस्पेक्टर, एसआइ सहित 200 जवान थे एलआरपी में : मिली जानकारी के मुताबिक शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के संगठित होने की सूचना के बाद डीएसपी ग्रामीण रामगहन उरांव के नेतृत्व में दुमका जिला पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, झारखंड जगुवार और एनसीएफ के लगभग 200 जवान सघन छापेमारी में निकले थे. सुबह से ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन छापेमारी की जा रही थी. एलआरपी में दुमका सर्किल के इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग, काठीकुंड, मुफस्सिल, टोंगरा व मसलिया आदि थानों के थाना प्रभारी भी शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक आसपास के जंगल-पहाड़ों में एलआरपी जारी थी.
देवघर के सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट
दुमका के शिकारीपाड़ा में नक्सल-पुलिस मुठभेड़ के बाद देवघर व गिरिडीह के सीमावर्ती क्षेत्र में भी नक्सलियों की गतिविधि की सूचना मिली है. इसके बाद देवघर पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के थानों, पुलिस पिकेट को हाइ अलर्ट कर दिया है. ऐसा अंदेशा है कि शिकारीपाड़ा से भागे नक्सली इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. इस क्रम में जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर थानों को अलर्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें