14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरा चरण: 778 बूथ पर 2.32 लाख वोटर डालेंगे वोट

देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 के द्वितीय चरण का मतदान 28 नवंबर को संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया. दूसरे चरण में मधुपुर, करौं, सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंडों के 778 मतदान केन्द्र के अंतर्गत 2,32,089 मतदाता हैं. मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए […]

देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 के द्वितीय चरण का मतदान 28 नवंबर को संपन्न कराने के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया. दूसरे चरण में मधुपुर, करौं, सारवां एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंडों के 778 मतदान केन्द्र के अंतर्गत 2,32,089 मतदाता हैं. मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए कुल 122 गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की सशस्त्र बल के साथ प्रतिनियुक्त की गयी है. साथ ही उचित प्रशासनिक ताल-मेल के लिए चारों प्रखंडों में 21 जोन बनाये गये हैं.

अाचार संहिता के अनुपालन पर पैनी निगाह

प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक बड़ी तथा एक छोटी मतपेटी उपलब्ध करायी गयी है. पेपरशील एवं मतपत्र गश्तीदल दंडाधिकारियों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को 28 नवंबर को मतदान प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराया जायेगा. सभी गश्तीदल दंडाधिकारी अपने क्षेत्र में आचार संहिता के अनुपालन तथा शांति व्यवस्था की स्थिति पर निकट दृष्टि रखेंगे.

दूसरे चरण में 3112 मतदानकर्मी लगाये गये

दूसरे चरण के मतदान हेतु कुल 3112 मतदान कर्मी लगाये जा रहे है. मतदान दलों को दो बंडल में सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. जिसमें एक बंडल में विशिष्ट मतदान सामग्री तथा दूसरी बंडल में सामान्य मतदान सामग्री रखा गया है. मतदान सामग्रियों में मुख्य रूप से प्रभेदक चिन्ह, वोटिंग स्टाम्प, मेटलसील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, प्रपत्र-17-क-मतपत्र, लेखा, प्रपत्र–15–अंधे/असहाय व्यक्तियों के मतदान से संबंधित, प्रपत्र–18–पेपरसील, लेखा, प्रपत्र–38– मतपेटी पर चिपकाने वाला विवरण, प्रपत्र 37 – पीठासीन पदाधिकारी की शिकायत पुस्तिका, प्रपत्र 16 – निविदतमत तथा अभ्याक्षेपित मत से संबंधित प्रपत्र–14, मतदान का प्रारम्भ एवं समाप्ति की घोषणा से संबंधित प्रपत्र–31 एवं 32 आदि शामिल है. इसके साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों को विजिटर नोटबुक भी भरना है.

10 फीसदी मतदानकर्मी रिजर्व

आरक्षित मतदान कर्मियों को 10 प्रतिशत के अनुपात में प्रत्येक प्रखण्डों को उपलब्ध कराया जा रहा है; ताकि आवश्यकतानुसार इनकी प्रतिनियुक्ति की जा सके. प्रत्येक जोनल दंडाधिकारी को 10 बैंग सामान्य सामग्री हस्तगत कराया जा रहा है ताकि आवश्यकतानुसार इसका वितरण किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें