17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ??? ????? : ??????

राष्ट्रीय विधि दिवस पर डीबीए में लगा कानूनी जागरूकता शिविरबीमार समाज की दवा कानून : पीडीजेफोटो है सुभाष की……. कैप्सन मंचासीन पीडीजे एसके दुबे,डीबीए के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव व अन्य. विधि संवाददाता, देवघरनागरिकों की संपूर्ण सुरक्षा, समानता, उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का उल्लेख हमारे संविधान में है. कानून के रक्षक के तौर पर बार […]

राष्ट्रीय विधि दिवस पर डीबीए में लगा कानूनी जागरूकता शिविरबीमार समाज की दवा कानून : पीडीजेफोटो है सुभाष की……. कैप्सन मंचासीन पीडीजे एसके दुबे,डीबीए के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव व अन्य. विधि संवाददाता, देवघरनागरिकों की संपूर्ण सुरक्षा, समानता, उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का उल्लेख हमारे संविधान में है. कानून के रक्षक के तौर पर बार और बेंच का सदैव समन्वय रहा है. समय की मांग के अनुरूप कई नये कानून बने हैं. इन नये कानूनों की जानकारी होना समय की मांग है. उक्त बातें देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सज्जन कुमार दुबे ने जिला अधिवक्ता संघ(डीबीए) के सभागार में विधि दिवस पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में कही. उन्होंने कहा कि एडवोकेट लोगों को जागरूक कर सकते हैं. इससे समाज में न्याय से कोई वंचित नहीं रह सकेगा. पीडीजे ने कहा कि नालसा व झालसा का यह अभियान है और लोगों को जगह जगह पर शिविर लगा कर कानूनी जानकारी देने का अनवरत काम कर रहे हैं. बीमार समाज के लिए कानून दवा का काम करती है. इसके लिए जगह-जगह पर लीगल एड क्लिनिक खोले गये हैं. इसका लाभ लोग लें और न्याय के रास्ते पर चलें. मुकदमों के निबटारे में लायें तेजी : अजीतइस अवसर पर एडीजेए चार अजीत कुमार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुकदमों का बोझ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. मुकदमों को कम करने के लिए लोक अदालत, मेडियेशन सेंटर, प्ली बारगेनिंग आदि की व्यवस्था झालसा द्वारा की गयी है. इसका लाभ लें और मुकदमों के निबटारे में तेजी लायें. उन्होंने कहा कि अब का समय स्पेशलाइजेशन का है. दिल्ली के जिला न्यायालयों की तर्ज पर यहां के न्यायालयों में व्यवस्था लागू करने की बात भी की गयी. शिविर में आये अतिथियों का स्वागत डीबीए के अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव ने किया जबकि संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने किया . श्री प्रसाद ने विधि दिवस की महता पर विस्तार से जानकारी दी. इस समारोह में एडीजे दो प्रदीप कुमार चौरसिया,प्रशिक्षु जेएम तनवी आदि ने अपने विचार रखे. काफी संख्या में कोर्ट के अधिवक्ता शरीक हुए. धन्यवाद ज्ञापन डीबीए के महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें