पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन-चार माह पूर्व बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप व्यवसायी मो मुराद के दुकान में घुस कर टेटु तुरी उसके सहयोगी रवि कुमार उर्फ टॉनी तथा आकाश कुमार बरनवाल ने रंगदारी मांगते हुए चाकू से हमला कर दिया था. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची. व्यवसायी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या- 890/15 अंकित करते हुए आरोपित टेटू, टॉनी व आकाश के खिलाफ भादवि की धारा 384, 386, 506 व 34 के तहत कार्रवाई तेज कर दी थी. पुलिस के अनुसार मूलत: सारवां थाना क्षेत्र के निवासी टेटू आर्म्स एक्ट व कई गंभीर मामले का आरोपित है.
सोनारायठाढ़ी पुलिस ने टेटू तुरी समेत तीन को किया गिरफ्तार
देवघर : व्यवसायी से रगदारी मांगने व चाकू से हमला करने के पुराने मामले में सोनारायठाढ़ी पुलिस ने कास्टर टाउन निवासी टेटू तुरी व आकाश वर्णवाल को गिरफ्तार कर नगर पुलिस को सुपुर्द किया. इन दोनों की निशानदेही पर नगर पुलिस ने धानुक टोला निवासी रवि कुमार उर्फ टोनी को दबोचा. बुधवार की शाम सभी […]
देवघर : व्यवसायी से रगदारी मांगने व चाकू से हमला करने के पुराने मामले में सोनारायठाढ़ी पुलिस ने कास्टर टाउन निवासी टेटू तुरी व आकाश वर्णवाल को गिरफ्तार कर नगर पुलिस को सुपुर्द किया. इन दोनों की निशानदेही पर नगर पुलिस ने धानुक टोला निवासी रवि कुमार उर्फ टोनी को दबोचा. बुधवार की शाम सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement