सारठ बाजार: सारठ-मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित अजय नदी पूल के समीप सोमवार सुबह बाइक को ओवर टेक करने के क्रम दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. इसमें एक महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक बच्चा बाल-बाल बच गया. घायलों में बामनगामा के कौशल सिंह (60), कन्हैया सिंह (58), करौं थाना के जेरूवा गांव निवासी पप्पू रवानी (30) एवं पालोजोरी थाना क्षेत्र भलसुनियां निवासी भगवती देवी (59) शामिल हैं.
जिसमें पप्पू रवानी का दायां पैर पूरी तरह टूट गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश महतो ने प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया. पप्पू रवानी ने बताया कि छठ का प्रसाद लेकर वह अपनी सास व साले गोलू को घर से ससुराल ले जा रहा था. इसी दौरान साइड लेने के क्रम में बाइक असंतुलित हो गया.
वहीं कौशल सिंह ने बताया कि बामनगामा से सारठ जा रहे थ़े घायलों को झाविमो नेता ज्योति सिंह, नुनु सिंह, झामू सिंह, गणोश बासकी समेत अन्य के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर एएसआइ पीएस पांडेय सदल-बल सीएचसी पहुंचे और घायलों का बयान लिया.